Super Talented Tanishka Sujit from Indore

मौनी रॉय ने बायजूज़ यंग जीनियस (इंदौर की सुपर टेलेंटेड तनिष्का सुजीत) पर अपनी परीक्षाओं की चिंता का खुलासा किया

 

 ‘बायजूज़ यंग जीनियस सीज़न 2’ इंदौर की सुपर टेलेंटेड तनिष्का सुजीत

इंदौर # परीक्षाओं से पहले डर और तनाव होना आम बात है। लेकिन इंदौर की सुपर टेलेंटेड तनिष्का सुजीत पर यह बात लागू नहीं होती। उन्होंने केवल 13 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा पास कर ली है। जी हां, यह सच है। इस वीकेंड ‘बायजूज़ यंग जीनियस सीज़न 2’ में तनिष्का शो की विशेष मेहमान और खूबसूरत अभिनेत्री, मौनी रॉय के साथ अपने इस अभूतपूर्व सफर के बारे में बात कर रही हैं। मनोरंजन के सेगमेंट में होस्ट ने जब मौनी रॉय से परीक्षाओं के दौरान उनकी तैयारी के बारे में पूछा, तो मौनी के जवाब ने सभी को अचंभित कर दिया। मौनी ने बताया कि यद्यपि वो एक अच्छी विद्यार्थी थीं, लेकिन जब गणित की बात आती थी, तो वो इतनी नर्वस हो जाती थीं कि कई बार तो उन्हें परीक्षा से पहले बुखार ही आ जाता था।
शो में आने के बारे में मौनी ने बताया, ‘‘हम सबमें से हर कोई अपने-अपने तरीके से अद्वितीय है। बायजूज़ यंग जीनियस जिस प्रकार इन प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित कर रहा है और उन्हें एक मंच प्रदान कर रहा है, वह सराहनीय है। तनिष्का में प्राकृतिक प्रतिभाएं हैं और मुझे विश्वास है कि अपने शैक्षणिक कौशल से वह सभी को गौरवान्वित करेगी।’’
तनिष्का का यह अभूतपूर्व सफर तब शुरू हुआ, जब उसके पिता ने बहुत छोटी उम्र में ही उसकी यह प्रतिभा देख ली और उसे कुछ विलक्षण करने का प्रोत्साहन देने लगे। उसकी अद्भुत क्षमताओं व कौशल को देखकर तनिष्का को पाँचवीं की परीक्षा के बाद सीधे 10वीं की परीक्षा देने की अनुमति दे दी गई और उसके बाद उसे 12वीं कक्षा में भर्ती कर लिया गया। इस युवा जीनियस ने कई रिकॉर्ड अपने नाम में कर लिए हैं, जिनमें एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एवं इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स शामिल हैं।
तनिष्का इस समय बीए कर रही है और सिविल सर्विसेस की तैयारी करके देश की सेवा करना चाहती है। वह एक्स्ट्रा-करिकुलर गतिविधियों में भी रुचि रखती है। तनिष्का एक कथक डांसर है और उसने यूरोप में परफॉर्म किया है। वह डांस में पीएचडी भी करना चाहती है।
बायजूज़ यंग जीनियस न्यूज़18 का एक अभियान है, जो देश में भिन्न-भिन्न क्षेत्रों की युवा प्रतिभाओं को प्रेरणा देता है। इस नए सीज़न में 6 से 15 साल की युवा प्रतिभाएं एक नए अवतार में अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन करेंगी। इन 22 प्रतिभाओं को भारत में अनेक क्षेत्रों, जैसे प्रदर्शन कला, एकेडेमिक्स, टेक्नॉलॉजी एवं स्पोर्ट्स आदि में 20,000 से ज्यादा प्रतिभाशाली बच्चों में से चुना गया है। सीनियर एंकर आनंद नरसिम्हन शंकर महादेवन, विद्युत जमवाल, गीता फोगाट, पुलेला गोपीचंद, गीता कपूर आदि के साथ फिर से वापस आ गए हैं। वो इन युवा सितारों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
देखिये ‘बायजूज़ यंग जीनियस सीज़न 2’ हर शनिवार/रविवार को न्यूज़18 नेटवर्क, हिस्ट्री टीवी18 और कलर्स पर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

77th Republic Day 2026: कर्तव्यपथ पर मध्यप्रदेश की भव्य झांकी, ‘विरासत और विकास’ का सशक्त संदेश

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱77 Republic Day 2026: कर्तव्यपथ पर मध्यप्रदेश की भव्य झांकी, ‘विरासत और विकास’ का सशक्त संदेश लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित झांकी ने नारी सशक्तिकरण, सुशासन और समृद्ध भविष्य का किया प्रभावशाली चित्रण, लोकमाता अहिल्याबाई को समर्पित मध्यप्रदेश की झांकी ने दिल जीता।  मध्यप्रदेश की शान – देवी अहिल्याबाई की गौरवगाथा  […]

Madhya Pradesh : उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, शिप्रा तट पर हुआ भव्य गणतंत्र दिवस समारोह

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱Madhya Pradesh : उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, शिप्रा तट पर हुआ भव्य गणतंत्र दिवस समारोह परेड की सलामी लेकर मुख्यमंत्री ने दिया विकास और सुशासन का संदेश, प्रदेश की उपलब्धियों का किया व्यापक उल्लेख उज्जैन। प्रदेश में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ […]