परिणीति के ससुराल में पधारे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
परिणीति के ससुराल में पधारे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
पति राघव ने किया साष्टांग दंडवत प्रणाम, कहा- हम धन्य हो गए
Mumbai: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने ‘आम आदमी पार्टी’ के नेता और पति राघव चड्ढा के साथ अपनी ससुराल में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का आशीर्वाद लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई फोटोज भी शेयर की हैं, जिसमें राघव स्वामी को साष्टांग दंडवत प्रणाम कर रहे हैं। Parineeti Chopra ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आज सुबह राघव चड्ढा और मैं ईश्वरीय कृपा से विशेष रूप से धन्य महसूस कर रहे हैं। शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने हमारे साधारण घर की शोभा बढ़ाई।’ एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘उनके लिए हमारा निमंत्रण स्वीकार करना एक दैवीय विशेषाधिकार है; जिसकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी।