MOVIE REVIEW: ‘हसीन दिलरूबा’

.
Mumbai: फैंस की मोस्ट अवेटड फिल्म हसीन दिलरूबा 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। तापसी पन्नू की यह फिल्म जबरदस्त रोमांच और सस्पेंस से भरपूर है। फिल्म की नायिका पर देवर के साथ अवैध संबंध बनाने और पति के कत्ल का आरोप है। कहानी वर्तमान और फ्लैशबैक में चलती है और दर्शकों को अपने साथ बांधे रखती है।
कहानी
दिल्ली की रहने वाली रानी कश्यप (तापसी पन्नू) के सपने बड़े हैं। वो एक बड़े शहर में अच्छी नौकरी करने वाले हैंडसम और खुशमिजाज लड़के से शादी करना चाहती है, लेकिन उसका रिश्ता ज्वालापुर के सीधे साधे और सामान्य दिखने वाले रिषभ सक्सेना से हो जाता है। ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली और मांगलिक रानी मन मारकर रिषभ से शादी कर लेती है। रानी की सास भी उसे पसंद नहीं करती। रिषभ की मां रानी को बिल्कुल पसंद नहीं करती। वह तो रानी से अपने बेटे की शादी करवाना ही नहीं चाहती थी, तेज तर्रार रानी को देखने के बाद ही उसने शादी के लिए ना कह दिया था। बेटे और पति को आत्महत्या करने तक की धमकी दे चुकी थी। बेटे से उसने कहा था कि रानी तुमसे हैंडल नहीं होगी, बहुत तेज लड़की है, लेकिन रिषभ को रानी को देखते ही दीवाना हो गया था। उसने शादी से पहले ही उसके नाम का टैटू भी बनवा लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Box Office Collection: सोनू सूद पर भारी पड़े राम चरण

Box Office Collection: सोनू सूद पर भारी पड़े राम चरण Mumbai: साल 2025 की शुरुआत होते ही फिल्मों की रिलीज के साथ-साथ क्लैश का भी सिलसिला शुरू हो गया है. 10 जनवरी को सिनेमाघरों में साउथ और बॉलीवुड की दो फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिली. पहली फिल्म है सोनू सूद की ‘फतेह’ और […]

फिल्म समीक्षा: कमजोर कहानी पुष्पा 2 : द रूल

  फिल्म समीक्षा: कमजोर कहानी पुष्पा 2 : द रूल Mumbai: सुकुमार की डायरेक्टेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 अक्टूबर को रिलीज हुई। 3 घंटे 20 मिनट की ये फिल्म आपको एंटरटेन करेगी। जब 2021 में ‘पुष्पा: द राइज’ आई थी तो उसका क्रेज भयंकर देखने को मिला था। कहानी, एक्शन से लेकर उसके […]