Madhya Pradesh – Indore@ जूनी कसेरा बाखल स्थित ब्रह्मलीन मनीष शर्मा उद्यान में पौधारोपण

 

विवेकानंद से प्रेरणा लेकर समाज के लिए आगे आए

इंदौर। युवाओं को स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेकर समाज के लिए आगे आना चाहिए और उनके द्वारा कही गई बातों का अमल करना चािहए तािक सक्षम और समृद्ध राष्ट्र की परिकल्पना साकार हो। यह बात जूनी कसेरा बाखल, खजूरी बाजार स्थित ब्रह्मलीन मनीष शर्मा सार्वजनिक उद्यान में पौधारोपण में आए अतिथियों ने कही। स्वयंसेवी संस्था अहिल्या ओजस्वी की अध्यक्ष मोनिका शर्मा ने कहा कि पर्यावरण के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी है और हर घर के एक व्यक्ति को संकल्प लेना चािहए कि वह न केवल पौधे लगाए बल्कि उनके बड़े होने तक अपने बच्चों की तरह उनका पालन-पोषण करें। पत्रकार यशपाल जैन ने कहा कि यह शुभ संयोग है कि आज ही स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन है और हमारे पत्रकार साथी मनीष जी शर्मा का भी जन्मदिवस है जो कि हमेशा ही पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करते थे। आज वे हमारे समक्ष नहीं है, लेकिन उनकी यादें और उनके कार्य हमेशा हमे सामाजिक कामों के लिए प्रेरित करते रहेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से पत्रकार दीपक शर्मा, प्रवीण जोशी, धर्मेन्द्र शुक्ला, लोकेन्द्र सिंह थनवार संजय जोशी, राजेन्द्र नगर, आनंद शर्मा, राजेन्द्र जैन, श्रीमती ज्योित नागर, श्रेया शर्मा, श्रीमती संगीत-विनोद जैन, प्रबल शर्मा, दिव्यांश शर्मा, विवेक मेहता आदि भी मौजूद थे। मनीष जी शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण श्रीमती सीमा-मनीष शर्मा ने किया व उनके द्वारा इस उद्यान को सींचने पर प्रकाश डाला। यह उद्यान पूर्व में असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया था और यहां पर आवारा ढोर बांधने लगे थे। तब मनीष जी ने असामाजिक तत्वों से क्षेत्र के लोगों के साथ संघर्ष किया और बच्चे को खुद ही संवारना शुरू कर दिया । इस कार्य में नगर निगम का सहयोग भी सराहनीय रहा।

निगम की टीम ने निखारा

वार्ड क्रमांक 58 के प्रभारी दरोगा मो. इकबाल, मो. अफजल खान और उनकी टीम के प्रवीण यादव और उनके सहयोगियों ने स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत उद्यान को संवारने में जी-जान से मेहनत की है, जिसकी रहवासी और उद्यान में आने वाले लोग सराहना कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्हें भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

प्रदेश की 4 ऐतिहासिक धरोहरों का यूनेस्को की टेंटेटिव लिस्ट में शामिल होना हर्ष और गौरव का विषय : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश की 4 ऐतिहासिक धरोहरों का यूनेस्को की टेंटेटिव लिस्ट में शामिल होना हर्ष और गौरव का विषय : मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक धरोहरों को मिली वैश्विक पहचान प्रदेश की 18 यूनेस्को विश्व धरोहर में 15 टेंटेटिव और 3 स्थाई सूची में शामिल भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री […]

वॉल्वो कार इंडिया ने नई XC90 को लॉन्च किया

वॉल्वो कार इंडिया ने नई XC90 को लॉन्च किया: अब बेमिसाल फीचर्स और डिज़ाइन अपग्रेड के साथ फ्लैगशिप SUV हो गया है और भी बेहतर इसकी कीमत 1,02,89,900 रुपये होगी, मार्च 2025 से डिलीवरी शुरू होगी नई दिल्ली : वॉल्वो कार इंडिया ने आज लग्जरी SUVs के लिए एक नई मिसाल कायम करने वाली अपनी […]