भारी आलोचना के बाद तमन्ना ने इंस्टाग्राम से हटाईं राधा-कृष्ण फोटोशूट की तस्वीरें
भारी आलोचना के बाद तमन्ना ने इंस्टाग्राम से हटाईं राधा-कृष्ण फोटोशूट की तस्वीरें
रिवीलिंग आउटफिट के चलते हुईं ट्रोल
Mumbai: ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘स्त्री 2’ के गाने ‘आज की रात’ में नजर आने के बाद तमन्ना भाटिया सोशल मीडिया पर खूब छा गई हैं। यह आइटम सॉन्ग देने के बाद एक्ट्रेस ने राधा बनकर फोटोशूट भी करवाया, जिसमें वह कृष्ण के साथ रासलीला रचाती नजर आई थीं। जन्माष्टमी के मौके पर एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को जहां कई लोगों ने खूब पसंद किया तो कईयों ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया। नेटिजन्स ने एक्ट्रेस पर राधा को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया। हालांकि, आलोचनाओं के बाद अब तमन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से उन तस्वीरों को हटा दिया है। दरअसल, तमन्ना भाटिया ने वह फोटोशूट फैशन डिजाइनर करण तोरानी के अभियान ‘लीला: द डिवाइन इल्यूजन ऑफ लव’ के लिए करवाया था, जिसमें भगवान कृष्ण और राधा के बीच प्रेम के विभिन्न चरणों को दिखाया गया था। तस्वीरों में तमन्ना राधा रानी के लुक में बेहद प्यारी लगीं, लेकिन कई यूजर्स ने उनके बोल्ड अवतार और कपड़ों को लेकर ऐतराज जताया। लगातार आलोचनाओं के बाद आखिर एक्ट्रेस ने उन फोटोज को डिलीट कर दिया।