Sony LIV – सोनी लिव ने ‘तनाव 2’ का टीज़र जारी किया – देखें ट्रेलर ..
नई दिल्ली : थ्रिलर वेब सीरीज ‘तनाव’ अपने दूसरे सीजन के साथ वापस लौट आई है। इसी के साथ कबीर और स्पेशल टास्क ग्रुप (एसटीजी) की भी वापसी हो रही है। वहीं फरीद मीर ऊर्फ अल-दमिश्क, जोकि बदले की आग में झुलस रहा एक नौजवान है, एक बड़ा खतरा बनकर उभरा है। अब आगे क्या होगा और हर किसी का क्या दांव पर लगा है? ‘तनाव’ सीजन 2 एक ऐक्शन से भरपूर वेब सीरीज है, जिसमें बहादुरी, धोखे, लालच, प्यार और बदले की कहानियां दिखाई गई है। इस सीरीज का निर्देशन पुरस्कार विजेता डायरेक्टर सुधीर मिश्रा और ई. निवास ने किया है।