Team India in the final of Asia Cup

India vs Bangladesh : टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में:बांग्लादेश को 41 रन से हराया

India vs Bangladesh : टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में:बांग्लादेश को 41 रन से हराया

Asia Cup 2025 Super Four: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 41 रनों से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही भारत ने एशिया कप के फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है. भारत ने बांग्लादेश के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन बांग्लादेश की टीम 127 रनों पर सिमट गई

नई दिल्ली : टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है। भारत ने बुधवार को बांग्लादेश को सुपर-4 मैच में 41 रन से हराया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 169 रन का टारगेट चेज कर रही बांग्लादेशी टीम 19.2 ओवर में ऑलआउट हो गई। ओपनर सैफ हसन ने 69 रन बनाए। 9 बल्लेबाज डबल डिजिट में नहीं पहुंच सके। कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 विकेट मिले। अक्षर पटेल को एक विकेट मिला।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 37 बॉल पर 75 रन की पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए। हार्दिक पंड्या ने 38 और शुभमन गिल ने 29 रन बनाए। बांग्लादेश से रिशाद हुसैन ने 2 विकेट झटके। मुस्तफिजुर रहमान को एक विकेट मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी को बड़ी राहत, ईडी की अभियोजन शिकायत पर कोर्ट ने संज्ञान से किया इनकार

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी को बड़ी राहत, ईडी की अभियोजन शिकायत पर कोर्ट ने संज्ञान से किया इनकार नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को बड़ी कानूनी राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट […]

चौथे टी20 में शुभमन की जगह मिल सकता है सैमसन को अवसर

चौथे टी20 में शुभमन की जगह मिल सकता है सैमसन को अवसर टीम में हो सकते हैं तीन बदलाव मुम्बई । भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैसमन को अवसर मिल सकता है। गुरुवार को लखनऊ में होने वाले इस […]