Madhya Pradesh: Indore – खुशियों का बस्ता कार्यक्रम : 502 छात्रों की आंखों में बिखेरी खुशियों की चमक

 

खुशियों का बस्ता कार्यक्रम : 502 छात्रों की आंखों में बिखेरी खुशियों की चमक

इंदौर – एक छोटे से आइडिया ने जब विशाल रूप लिया, तब “खुशियों का बस्ता” कार्यक्रम के जरिए रोटरी क्लब ऑफ इंदौर मेघदूत ने 502 छात्रों की जिंदगी में खुशियों के रंग भरे। पीटीसी में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ हुई, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने खड़े होकर अपने देश के प्रति सम्मान व्यक्त किया। दीप प्रज्वलन की रस्म में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि,डीजी, अध्यक्ष और आर.के. मेहता ने मिलकर दीप जलाया, जो इस कार्यक्रम के शुभारंभ का प्रतीक था। मास्टर ऑफ सेरेमनी, रोटेरियन रेणुका ठाकुर ने गर्मजोशी से स्वागत भाषण दिया और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का अभिनंदन किया। इसके पश्चात्, मेयर पुष्यमित्र भार्गव का स्वागत रोटेरियन बृजेश अग्रवाल ने किया। एसपी यांगचेन डोलकर भूटिया का स्वागत रोटेरियन रचना शुक्ला ने किया। एसपी हितिका वासल का स्वागत रोटेरियन स्वाति अग्रवाल ने किया। डीजी अनिश मलिक का स्वागत रोटेरियन हितेश ठाकुर ने किया। सुमित दुबे जी का स्वागत रोटेरियन नरेंद्र अग्रवाल ने किया। मुख्य अतिथि के प्रेरणादायक भाषण से समारोह की गरिमा बढ़ी। इसके बाद विशिष्ट अतिथियों एसपी यांगचेन डोलकर भूटिया और एसपी हितिका वासल ने अपने विचार व्यक्त किए। डीजी अनिश मलिक के प्रेरणादायक शब्दों ने सभी को प्रेरित किया रोटेरियन बृजेश अग्रवाल, रोटेरियन हितेश ठाकुर और रोटेरियन मनीष शर्मा ने भी अपने विचार साझा किए। सौरभ मुंदड़ा, रोटरी क्लब के सचिव, ने ‘खुशियों का बस्ता’ जैसी महत्वपूर्ण पहल को समाज में स्थापित किया, क्योंकि उन्हें विश्वास था कि बच्चों के जीवन में छोटी-छोटी खुशियों का महत्व बहुत अधिक होता है। कार्यक्रम के दौरान 502 छात्रों को बस्ते और पानी की बोतलों का वितरण किया गया, जिसे रणवीर रियल्टी ने स्पॉन्सर किया। बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और उनकी आंखों में चमक ने इस कार्यक्रम की सफलता की गवाही दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

नशे के खिलाफ जंग के एलान के साथ उर्स की शुरूआत

नशे के खिलाफ जंग के एलान के साथ उर्स की शुरूआत इंदौर । नशा मुक्त भारत अभियान की आवाज को मुस्लिम समाज का भी समर्थन मिल रहा है। शहर के खजराना स्थित हजरत नाहरशाह वली का 76वां सालाना उर्स की शुरूआत नशे के खिलाफ जंग के एलान के साथ की गई। पांच दिन चलने वाले […]

MP: गरीब बंदियों को सहायता देने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

MP: गरीब बंदियों को सहायता देने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 479 का पालन करने में भी मध्यप्रदेश बना देश का अग्रणी राज्य मुख्यमंत्री ने जेलों में बंदियों की सुरक्षा और सुधार गतिविधियों में तेजी लाने के दिए निर्देश भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव […]