200 करोड़ क्लब का हिस्सा बनने वाली किंग खान की पांचवीं फिल्म बनी ‘डंकी’!
UNN@ शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म पिछले साल 21 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन हो गए हैं और इन 13 दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. खास बात यह है कि शाहरुख खान के अब तक के करियर में ये ऐसी पांचवीं फिल्म है जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये आंकड़ा पार किया है.सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘डंकी’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 13वें दिन अब तक 3.85 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन अब 200.62 करोड़ रुपए हो गया है. बता दें कि न सिर्फ देशभर में बल्कि वर्ल्डवाइड भी ‘डंकी’ धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 400 करोड़ की कमाई कर ली है.