टाटा एआईए और नागालैंड सरकार की साझेदारी क्षेत्र के लोगों को जीवन बीमा प्रदान करेगी

 

टाटा एआईए और नागालैंड सरकार की साझेदारी क्षेत्र के लोगों को जीवन बीमा प्रदान करेगी

The Government of Nagaland partners with Tata AIA to provide life insurance to its people

‘चीफ मिनिस्टर्स यूनिवर्सल लाइफ इन्शुरन्स स्कीम’ में नागालैंड के 18-60 वर्ष आयु वर्ग के निवासियों को जीवन बीमा कवर मिलेगा।
टाटा एआईए नागालैंड के कमाने वाले निवासियों को 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवरेज प्रदान करेगी।
असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले और/या निम्न आय वर्ग के लोगों सहित कमाने वाले लोगों को इस योजना से लाभ होगा।

 Tata AIA Life Insurance (Tata AIA), one of India’s leading life insurers, has been selected by the Government of Nagaland to implement the Chief Minister’s Universal Life Insurance Scheme (CMULIS). Under this scheme, the primary earning member of the family will be provided with a life insurance cover of INR 2 lakh.

कोहिमा और मुंबई : भारत की अग्रणी जीवन बीमा कंपनियों में से एक टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस (टाटा एआईए) के साथ नागालैंड सरकार ने चीफ मिनिस्टर्स यूनिवर्सल लाइफ इन्शुरन्स स्कीम (सीएमयूएलआईएस) को लागू करने के लिए साझेदारी की है। इस योजना के तहत, परिवार के मुख्य कमाने वाले सदस्य को 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
परिवार में कमाने वाले व्यक्ति की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु की स्थिति में परिवारों को आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करना इस योजना का उद्देश्य है। विशेष रूप से असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले या कम आय वाले समूहों जैसे समाज के कमज़ोर वर्गों की मदद करना इसका लक्ष्य है।
इस योजना के तहत, परिवार में 18-60 वर्ष की आयु के किसी भी सदस्य को प्राथमिक कमाने वाला सदस्य या कमाने वाला व्यक्ति नामित किया जा सकता है। इसी आयु वर्ग के सरकारी कर्मचारियों को स्वचालित रूप से अपने परिवार के लिए प्राथमिक कमाने वाला माना जाएगा। बीमा प्रीमियम की लागत को राज्य सरकार कवर करेगी।
इस ऐतिहासिक अवसर पर टिप्पणी करते हुए, नागालैंड के माननीय मुख्यमंत्री, श्री नेफ्यू रियो ने कहा, “मैं टाटा एआईए लाइफ इन्शुरन्स के साथ साझेदारी करके और नागालैंड के कामकाजी लोगों के लिए इस योजना को लॉन्च करके बेहद खुश हूं। इस कार्यक्रम के माध्यम से, हम नागा लोगों के लिए जीवन बीमा सुलभ बना रहे हैं। हमें उम्मीद है कि नागालैंड में कमाने वाली पूरी आबादी को इस योजना के तहत नामांकित किया जाएगा, जिससे कई परिवारों की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित होगी। टाटा एआईए लाइफ इन्शुरन्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वेंकी अय्यर ने कहा, “नागालैंड में चीफ मिनिस्टर्स यूनिवर्सल लाइफ इन्शुरन्स स्कीम का हिस्सा बनने पर हमें गर्व महसूस हो रहा है। सरकार की इस ऐतिहासिक पहल से नागालैंड के लोग, खास तौर पर कमज़ोर वर्गों या असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोग, जीवन बीमा की सुरक्षा से लाभान्वित हों। यह समावेशी योजना नागालैंड के परिवारों के लिए वित्तीय सुरक्षा और मानसिक शांति सुनिश्चित करेगी। टाटा एआईए लाइफ इन्शुरन्स के अध्यक्ष और मुख्य वितरण अधिकारी श्री जीलानी बाशा ने कहा, “नागालैंड सरकार के साथ हमारी साझेदारी हमें राज्य में लगभग 3.5 लाख लोगों को जीवन बीमा कवरेज प्रदान करने में सक्षम बनाएगी। हम इस पहल में सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

indore: म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (सेंट्रल इंडिया) द्वारा “निवेश मंत्रणा 2024” का सफल आयोजन

म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (सेंट्रल इंडिया) द्वारा “निवेश मंत्रणा 2024” का सफल आयोजन विकास को दर्शाता है प्रदेश में म्यूचुअल फंड सेक्टर में सवा लाख करोड़ रूपये का निवेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव इंदौर – मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन 4यादव ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। […]

Vishal Mega Mart के IPO शेयर बाजार में शानदार एंट्री, निवेशकों को किया मालामाल

Vishal Mega Mart के IPO शेयर बाजार में शानदार एंट्री, निवेशकों को किया मालामाल UNN: विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) आईपीओ के शेयरों की बुधवार (18 दिसंबर) को शेयर बाजार में शानदार एंट्री हुई। एनएसई (NSE) पर आईपीओ 104 रुपए पर लिस्ट हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस ₹78 से 33.33% ज्यादा है। वहीं, बीएसई […]