Indore (Madhya Pradesh): इंदौर को राष्ट्रीय स्तर पर फिर मिली एक और बड़ी उपलब्धि
Indore (Madhya Pradesh): इंदौर को राष्ट्रीय स्तर पर फिर मिली एक और बड़ी उपलब्धि
राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु ने इंदौर को राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्रदान किया
Indore (Madhya Pradesh): The Indore district has bagged the Best District category 2023 title in the Western Zone in Fifth National Water Award. The award was presented by President Droupadi Murmu in a function at Vigyan Bhavan, Delhi on Tuesday. Indore Collector Asheesh Singh and Municipal Corporation Commissioner Shivam Verma and CEO District Panchayat Siddharth Jain received the award.
इंदौर : जल संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में इंदौर को आज फिर राष्ट्रीय स्तर की एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु ने इंदौर को राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्रदान किया। पाँचवें राष्ट्रीय जल पुरस्कार के वेस्टर्न जोन में बेस्ट डिस्ट्रिक्ट कैटेगरी में इंदौर को प्रथम पुरस्कार दिया गया है। यह पुरस्कार राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने नई दिल्ली में आयोजित गरिमामय समारोह में इंदौर कलेक्टर श्री आशीष सिंह (Indore Collector Asheesh Singh) को प्रदान किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन भी मौजूद थे। इंदौर स्वच्छता में तो पूरे देश में अव्वल है ही अब जल संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में भी अव्वल हो गया है। उल्लेखनीय है कि जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग (डीओडब्ल्यूआर, आरडी एंड जीआर) ने 5वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार, 2023 के लिए 09 श्रेणियों में संयुक्त विजेताओं सहित 38 विजेताओं की घोषणा की गई थी। जिनमें सर्वश्रेष्ठ राज्य, सर्वश्रेष्ठ जिला, सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत, सर्वश्रेष्ठ शहरी स्थानीय निकाय, सर्वश्रेष्ठ स्कूल या कॉलेज, सर्वश्रेष्ठ उद्योग, सर्वश्रेष्ठ जल उपयोगकर्ता संघ, सर्वश्रेष्ठ संस्थान (स्कूल या कॉलेज के अलावा) और सर्वश्रेष्ठ नागरिक समाज शामिल हैं। इंदौर को इसमें से बेस्ट डिस्ट्रिक्ट कैटेगरी का प्रथम पुरस्कार मिला।