इटली सरकार माफिया से छुड़ाए ठिकानों में यूक्रेन के लोगों को दे रहे शरण
इटली में कभी माफिया और अपराध के ठिकाने अब यूक्रेन से आए लोगों के सेफ हाउस बन रहे हैं। रूस-यूक्रेन जंग से विस्थापित हुए करीब 60 हजार यूक्रेनी नागरिकों ने इटली से शरण मांगी है। इससे निपटने और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए इटली सरकार ने इनोवेटिव पहल की है। सरकार माफियाओं से छुड़ाई गई प्रोपर्टी में यूक्रेन से आए शरणार्थियों को पनाह दे रही है। मार्च में इस योजना की घोषणा की गई थी। पिछले 40 साल में इटली ने माफिया की 36 हजार से अधिक संपत्तियां जब्त की हैं। अकेले 2021 में ही संगठित अपराधियों की 16 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। इसमें आलीशन बंगलों से लेकर अपार्टमेंट, अंडरग्राउंड गैरेज से लेकर एग्रीकल्चर लैंड तक शामिल है। इस संपत्ति का प्रबंधन चुनौतीपूर्ण है। इसके रखरखाव की लागत का बोझ पूरी तरह से स्थानीय सरकार पर डाल दिया गया है।