गिनीज बुक में दर्ज है रितिक रोशन की ‘कहो ना प्यार है’ का नाम
Mumbai: हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक ऐसी फिल्म बनी, जिसने 92 अवॉर्ड्स जीते और इसी के दम पर ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में जगह बनाई। इस फिल्म का नाम है ‘कहो ना प्यार है’ (Kaho Naa Pyaar Hai), जिसे राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म के जरिए रितिक रोशन (Hrithik Roshan) ने बॉलिवुड में डेब्यू किया था। कहो ना प्यार है’ से सिर्फ रितिक रोशन ही नहीं बल्कि अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने भी बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म से कई ऐसी मजेदार चीजें जुड़ी हैं, जिसके कारण इसका नाम गिनीज बुक में ही नहीं बल्कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में भी दर्ज है।
