LIC IPO का इंतजार खत्म:4 मई को ओपन होगा LIC का IPO

 

 

9 मई तक पैसा लगाने का मिलेगा मौका

Mumbai: देश का सबसे बड़ा IPO 4 मई को लॉन्च होगा। सूत्रों के मुताबिक 4 मई को LIC का IPO लॉन्च होगा, और 9 मई तक निवेशक इस IPO में अप्लाई कर पाएंगे। सूत्रों के अनुसार LIC बोर्ड की आज यानी मंगलवार को एक अहम बैठक होने वाली है, जिसमें लॉन्चिंग की तारीख पर मुहर लगाई जाएगी। बैठक में मुहर लगने की इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी जाएगी। लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) की इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) का साइज छोटा किया है। सरकार LIC के इश्यू में अब 3.5% हिस्सेदारी बेचेगी। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि सरकार 3.5% हिस्सेदारी बेचकर 21,000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। पहले सरकार 5% स्टेक बेचने वाली थी। हालांकि अगर मार्केट में इश्यू की डिमांड अच्छी रही तो यह लिमिट 3.5% से बढ़ाकर 5% तक हो सकती है। हालांकि ऐसा क्यों किया गया है इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। सरकार 3.5% स्टेक बेचकर 21,000 करोड़ रुपए जुटाएगी। इस हिसाब से LIC का वैल्यूएशन 6 लाख करोड़ रुपए होता है। हालांकि पहले सरकार ने LIC का बाजार वैल्यू करीब 17 लाख करोड़ रुपए आंकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Tata Power का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 10% बढ़कर 1,188 करोड़ रुपए पर

Tata Power का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 10% बढ़कर 1,188 करोड़ रुपए पर UNN: बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 1,188 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। […]

क्रिप्टोकरेंसी में भारी गिरावट, बिटकॉइन 7% टूटा

क्रिप्टोकरेंसी में भारी गिरावट, बिटकॉइन 7% टूटा Mumbai: डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा, मैक्सिको और चीन पर नए आयात शुल्क लगाने के फैसले के बाद क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तेज गिरावट देखी गई। रविवार को बिटकॉइन की कीमत 7% गिरकर $93,768.66 पर पहुंच गई, जबकि CoinDesk 20 इंडेक्स 19% लुढ़क गया। वहीं, ईथर (Ether) 20% की गिरावट […]