Instagram app पर हो सकता है बड़ा बदलाव, Instagram Video डालना होगा और भी मुश्किल

 

Instagram app (ऐप)  पर हो सकता है बड़ा बदलाव, Instagram Video डालना होगा और भी मुश्किल

Mumbai: अगर आप अपने भी इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाते हैं और आपके वीडियो पर व्यूज और लाइक कम होते हैं तो ऐप आपके वीडियो की क्वालिटी को कम कर सकता है। ये इन यूजर्स और इन्फ्लुएंसर्स के लिए समस्या पैदा कर सकता है, जिससे फॉलोअर्स कम है। बता दें कि ये जानकारी इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी ने दी। अगर वीडियो क्वालिटी कम कर दी जाएगी तो ये आपके फॉलोवर्स पर नेगेटिव असर डाल सकता है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
कम की जाएगी वीडियो क्वालिटी


माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी के एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी मिली है। एडम मोसेरी ने थ्रेड पर एक आस्क मी एनीथिंग वीडियो शेयर की है। इसमें बताया गया कि प्लेटफॉर्म हाई इंगेजमेंट वाले कंटेंट के लिए वीडियो क्वालिटी को प्राथमिकता देता है। इसका मतलब है कि जिन वीडियो को बहुत ज्यादा व्यू या इंटरैक्शन नहीं मिलते हैं, उन्हें कम रिजॉल्यूशन में सेव किया जा सकता है।
कम फॉलोअर्स वाले क्रिएटर्स को नुकसान
जिन यूजर्स के फॉलोवर्स ज्यादा है, उनके लिए तो ये बदलाव से कोई परेशानी नहीं है। हालांकि वो लोग जिन्होंने अभी फॉलोवर्स कम है और वे कम इंगेजमेंट जनरेट करते हैं, उनको इससे समस्या हो सकती है। बता दें कि कम वीडियो क्वालिटी विज़ुअल पर नेगेटिव रूप से असर डालता है और इंगेजमेंट लाने के उनके प्रयासों में बाधा डाल सकती है। मोसेरी ने बताया कि इंस्टाग्राम वीडियो क्वालिटी में कमी के बारे में यूजर्स को सूचित करने के तरीके खोज रहा है। यहां हम वीडियो शेयर कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

दिल्ली शराब घोटाला- केजरीवाल के खिलाफ केस चलेगा

दिल्ली शराब घोटाला- केजरीवाल के खिलाफ केस चलेगा:LG ने ED को मंजूरी दी; AAP बोली- अगर इजाजत मिल गई है तो कॉपी दिखाओ UNN: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) को शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की इजाजत दे दी। ED ने 5 दिसंबर को […]

महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, फडणवीस के पास गृह मंत्रालय:अजित को फाइनेंस और एक्साइज, शिंदे को अर्बन डेवलपमेंट और हाउसिंग

महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, फडणवीस के पास गृह मंत्रालय:अजित को फाइनेंस और एक्साइज, शिंदे को अर्बन डेवलपमेंट और हाउसिंग Mumbai: मुंबई. महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने आखिरकार शनिवार को विभागों के बंटवारे की घोषणा कर दी. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के पास गृह, ऊर्जा, न्याय और कानून, सामान्य प्रशासन, सूचना और प्रसारण विभाग रहेंगे. उप-मुख्यमंत्री […]