दिल्ली समेत इन स्टेशनों का होगा कायाक्लप, दिखेगा एकदम एयरपोर्ट जैसा
नई दिल्ली। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। दिवाली से पहले मोदी कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेशनर्स को तोहफा दिया है। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके अलावा मोदी कैबिनेट मुफ्त अनाज योजना को तीन महीने के लिए बढ़ाने के लिए का निर्णय लिया है। खास बात ये है कि मुफ्त अनाज योजना इसी महीने 30 सितंबर को खत्म होने जा रही थी। लेकिन सरकार ने गरीबों के हित में फैसला लेते हुए इस योजना को दिसंबर तक बढ़ाए जाने का निर्णय ले लिया है। इसके अलावा कैबिनेट ने नई दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई रेलवे स्टेशनों के कायाक्लप करने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीटिंग के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए दी।