टोयोटा जल्द ही बढाएगी अपना प्रोडक्‍शन

नई दिल्ली । टोयोटा कंपनी ने इंडिया में अपनी प्रोडक्‍शन कैपेसिटी बढ़ाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। आगामी दिनों में जल्द ही टोयोटा का प्रोडक्‍शन बढ़ने जा रहा है। जापान मोबिलिटी शो के दौरान टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन के बोर्ड मेंबर और एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट योइची मियाजाकी ने कहा कि इंडिया के दोनों प्लांट्स पूरी कैपेसिटी के साथ काम कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में कैपेसिटी बढ़ाने के लिए नया निवेश करने को लेकर चर्चा शुरू कर दी है। मियाजाकी ने कहा कि कोविड के बाद इंडियन मार्केट में तेजी से बदलाव देखने को मिला है और देश में हाई सेगमेंट की कारों की मांग भी बेहद बढ़ गई है।
कोरोना के बाद दूसरे देशों के मुकाबले इंडिया में ऑटोमोबाइल मार्केट ने काफी बढ़त ले ली है और देश में कारों की मांग काफी मजबूत है। उन्होंने कहा कि इसको देखते हुए कंपनी अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रोडक्‍शन कर रही है। मियाजाकी ने कहा कि ये हमारे लिए अच्छी बात है कि देश में बड़ी कारों की मांग बढ़ रही है। इससे स्पष्ट है कि कार बाजार ग्रो कर रहा है। गौरतलब है कि टोयोटा किर्लोस्कर, टोयोटा मोटर कंपनी और किर्लोस्कर ग्रुप का संयुक्त उद्यम है।
कंपनी के दो प्लांट हैं और इनकी प्रोडक्‍शन कैपेसिटी सालाना आधार पर 3.42 लाख यूनिट्स है। लेकिन कारों की तेजी से बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी को अब तीसरा प्लांट लगाने के बारे में विचार करना पड़ रहा है। यदि ऐसा होता है और कंपनी अपना तीसरा प्लांट भी देश में लगाती है तो इसका सबसे बड़ा असर कंपनी की कारों के वेटिंग पीरियड पर होगा। टोयोटा के देश में फिलहाल दो प्लांट्स हें और दोनों पूरी कैपेसिटी के साथ ऑपरेट कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

भारत को 7% तक वृद्धि दर के लिए 1.2 से 1.5 प्रतिशत कर उछाल की जरूरत: ईवाई

भारत को 7% तक वृद्धि दर के लिए 1.2 से 1.5 प्रतिशत कर उछाल की जरूरत: ईवाई नई दिल्लीः लेखा और परामर्श कंपनी ईवाई ने बुधवार को कहा कि भारत को 6.5 से 7.0 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि दर हासिल करने के लिए जीडीपी (सकल घरेलू उत्पादन) में बदलाव के अनुपात में कर राजस्व में वृद्धि […]

अरबपतियों की सूची में बड़ा बदलाव, मस्क ने एक ही दिन में गंवाए 22.2 अरब डॉलर

अरबपतियों की सूची में बड़ा बदलाव, मस्क ने एक ही दिन में गंवाए 22.2 अरब डॉलर Mumbai: दुनिया के अरबपतियों की सूची में आज बड़ा बदलाव देखने को मिला है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को इस साल का सबसे बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनकी संपत्ति एक ही दिन में 22.2 अरब डॉलर घट […]