टीवीएस जुपिटर 125 खूब हो रहा लोकप्रिय

नई दिल्ली : युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में टीवीएस जुपिटर 125 खूब लोकप्रिय हो रहा है। इसका माइलेज भी जबरदस्त और स्कूटर में सामान रखने के लिए कंपनी ने पर्याप्त बूट स्पेस दिया है। इस स्कूटर में मॉडर्न और स्टाइलिश लुक के साथ कम्फर्ट भी भरपूर मिलता है।टीवीएस जुपिटर 125 की जिसमें कंपनी ने कुछ ऐसे फीचर्स दिए हैं जो इस सेगमेंट की किसी और स्कूटर में नहीं है। यह स्कूटर ड्रम और डिस्क दोनों के साथ उपलब्ध है.जुपिटर 125 में सेगमेंट में सबसे बड़ा बूटस्पेस दिया गया है।इसमें कंपनी ने 33 लीटर का अंडर सीट बूट स्पेस दिया है जिसमें दो फुल साइज हेलमेट आसानी से एडजस्ट हो जाते हैं।बता दें कि 125cc सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय एक्टिवा 125 में केवल 18-लीटर और सुजुकी एक्सेस में 21.8 लीटर का ही बूट स्पेस मिलता है। जुपिटर के फ्रंट में समान रखने के लिए 2 लीटर का ग्लोव बॉक्स दिया गया है।वहीं इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.1 लीटर की है.अगर डिजाइन की बात करें तो जुपिटर 125 के बेस वैरिएंट से ही इसमें फुल एलईडी हेडलैंप, हेडलाइट और फ्रंट एप्रन में क्रोम ट्रीटमेंट मिलते हैं।क्रोम के वजह से यह स्कूटर काफी प्रीमियम दिखता है।डिस्क वैरिएंट के फ्रंट में 220 एमएम का डिस्क मिलता है।स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में गैस चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया गया है.कंपनी ने स्कूटर में ऑयल फिलिंग कैप को सामने दिया है जिससे अब सीट खोलने की जरूरत नहीं पड़ती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Amazon का बड़ा फैसला, सात गोदाम बंद करने का किया ऐलान, 1700 नौकरियां होंगी खत्म

Amazon का बड़ा फैसला, सात गोदाम बंद करने का किया ऐलान, 1700 नौकरियां होंगी खत्म Mumbai: ऑनलाइन रिटेलर अमेजन ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है कि वह आने वाले दो महीने में कनाडा के क्यूबेक में अपने सभी सात गोदामों को बंद कर देगा। अमेजन का कहना है कि इस फैसले के बाद लंबे समय […]

Upcoming IPO 2025 : डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर का IPO: 29 जनवरी से होगा ओपन

Upcoming IPO 2025 : डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर का IPO: 29 जनवरी से होगा ओपन Mumbai: आईपीओ बाजार में नई हलचल के बीच, नेत्र सेवा प्रदाता डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर का आईपीओ 29 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड 382-402 रुपये प्रति शेयर तय किया है। टेमासेक होल्डिंग्स […]