UK से भारत आने वाले यात्रियों को 10 दिन रहना होगा क्वारंटाइन

 

नई दिल्ली। पूरी दुनिया अभी भी कोरोना से लड़ाई लड़ रही है। कुछ देश जरूरत के हिसाब छूट दे रहे हैं तो कुछ प्रतिबंध लगा रहे हैं। विदेश यात्रा के लिए हर देश अपने हिसाब से अपने कूटनीतिक और राजनीतिक रिश्तों को ध्यान में रख नियम बना रहे हैं। कुछ दिन पहले ब्रिटेन ने अपने यहां आने वाले यात्रियों के लिए नियम बनाया था जिसके कारण वहां जाने वाले यात्री अपने साथ भेदभाव महसूस कर रहे थे। जिसमें भारत समेत कई अन्य देशों के नागरिक शामिल थे लेकिन अब भारत ने ब्रिटेन को जबरदस्त जवाब दिया है। दरअसल भारत में ज्यादातर लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई गयी है। ब्रिटेन ने अपने नए नियमों के तहत पहले बताया कि ‘कोविशील्ड’ वैक्सीन लेने वालों को टीका लिया हुआ नहीं माना जाएगा, जबकि ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेने का वैक्सीन पाए लोगों को मान्यता दी गई है। आपको बता दें कि कोविशिल्ड ब्रिटेन के एस्ट्राजेनेका वैक्सीन का ही भारतीय वर्जन है, लेकिन कोविशिल्ड वैक्सीन लेने वाले भारतीय लोगों को ब्रिटेन ने छूट नही दी है। हालांकि जब इस भारत में विरोध जताया तो ब्रिटेन ने वैक्सीन को मान्यता तो दे दी लेकिन सर्टिफिकेट में तकनीकि खामी निकालकर सवाल खड़ा कर दिया। ब्रिटेन द्वारा छूट नही मिलने पर अब भारत ने “जैसे को तैसा” वाला रुख अपना लिया है। कुछ दिन पहले ही भारत ने चेताया था कि यदि अगले कुछ दिनों में ब्रिटेन की तरफ से स्थिति स्पष्ट नहीं की जाती है तो भारत को भी पारस्परिक नियमों को लागू करने पड़ेंगे और ब्रिटेन के लोगों के लिए भारत आने पर 10 दिनों के लिए क्वारंटीन होना पड़ेगा। इसके साथ दो आरटीपीसीआर जांच का प्रावधान लागू करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। हालाँकि ब्रिटेन की तरफ से संतोषजनक जवाब न मिलने पर अब भारत ने भी ब्रिटेन से भारत आने वाले यात्रियों पर ऐसा ही नियम लगा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

मास्टरकार्ड द्वारा किए गए नए शोध : मिलेनियल्स से जेन ज़ी तक, एक नए दौर के उद्यमियों की क्रांति

मास्टरकार्ड द्वारा किए गए नए शोध : मिलेनियल्स से जेन ज़ी तक, एक नए दौर के उद्यमियों की क्रांति युवा भारतीय महिलाओं में बढ़ती उद्यमशीलता की लहर, अपना व्यवसाय शुरू करने का बढ़ता जुनून Mumbai: दुनिया भर में, खासतौर पर युवा महिलाओं में उद्यमशीलता की भावना तेज़ी से बढ़ रही है। महिलाएं अपने सपनों को […]

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक के बाद अब हुआ आतंकी हमला, आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक के बाद अब हुआ आतंकी हमला, आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया पेशावर: पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक जांच चौकी पर आतंकी हमले को नाकाम कर दिया और 10 आतंकवादियों को मार गिराया। सुरक्षा सूत्रों ने इस बारे में जानकारी दी है। ‘जियो न्यूज’ ने […]