UP: सफल रहा टीम योगी का प्रयास, यूएई से 18,590 करोड़ रुपये के एमओयू हुए साइन

 

नई दिल्ली। दुनिया भर के निवेशकों को उत्तर प्रदेश लाने की योगी सरकार की मुहिम रंग ला रही है। विदेश दौरों पर गई टीम योगी को मिले लेटर ऑफ इंटेंट फरवरी में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेटर्स समिट से पहले ही एमओयू में तब्दील होने लगे हैं। अकेले सयुंक्त अरब अमीरात (यूएई) से मिले 18,590 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतरते दिखाई दे रहे हैं। एमएसएमई मंत्री राकेश सचान के नेतृत्व में यूएई गई टीम योगी ने वहां के विदेश व्यापार राज्य मंत्री डॉ थानी बिन अहमद अल ज़ायौदी से मुलाकात की थी। इस दौरान यूएई में हुए विभिन्न कार्यक्रमों में कुल 21,622 करोड़ रुपये के 25 लेटर ऑफ इंटेंट मिले थे। इनमें से 6 कम्पनियों और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच 18,590 करोड़ रुपये के एमओयू साइन हो चुके हैं। इससे प्रदेश में 20 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे। वहीं बाकी बची 19 कम्पनियों से एमओयू साइन होने की प्रक्रिया चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: गरीब बंदियों को सहायता देने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

MP: गरीब बंदियों को सहायता देने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 479 का पालन करने में भी मध्यप्रदेश बना देश का अग्रणी राज्य मुख्यमंत्री ने जेलों में बंदियों की सुरक्षा और सुधार गतिविधियों में तेजी लाने के दिए निर्देश भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव […]

डंकी रूट से अमेरिका पहुंचे 104 अवैध भारतीय प्रवासी लौटे भारत, 13 बच्चे, 79 पुरुष और 25 महिलाएं

डंकी रूट से अमेरिका पहुंचे 104 अवैध भारतीय प्रवासी लौटे भारत, 13 बच्चे, 79 पुरुष और 25 महिलाएं इन अवैध प्रवासी भारतीयों में से 33 लोग गुजरात से अमृतसर। अमेरिका का सैन्य विमान अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर देश पहुंचा है। अमेरिकी सी-147 प्लेन से अवैध प्रवासी भारतीयों का पहला जत्था भारत आ गया है। […]