Madhya Pradesh – Indore – इंदौर मे मनाया गया ख़्वाजा साहब के उर्स का जशन
Madhya Pradesh – Indore – इंदौर मे मनाया गया ख़्वाजा साहब के उर्स का जशन
इंदौर : भारत की संस्कृति हर त्योहार पूरी खुशी से मनाया जाता है और इसमें एक मूक संदेश होता है। त्यौहार भारतीय संस्कृति के मुख्य तत्व हैं। भारत पारंपरिक और सांस्कृतिक त्योहार के देश के रूप में जाना जाता है क्योंकि यह बहु-धार्मिक और बहुसांस्कृतिकता का देश है।
ख़्वाजा साहब के 810 उर्स मुबारक के मोके पर इंदौर मे महू नाका कब्रिस्तान स्थित सरकार अताये ख़्वाजा साहब की दरगाह शरीफ पर उर्स के खास मोके पर खादिम ए खास हज़रत औसाफ़ मोहम्मद चिश्ती (बाबा साहब) और सज्जादानशीन हज़रत वासिफ करीम चिश्ती साहब की सरपरस्ती मे सुबह 5 बजे ग़ुस्ल सन्दल हुआ और 8:30 पर नात ख्वानी का प्रोग्राम हुआ और दरगाह शरीफ पर चादर शरीफ पेश की गयी तथा पुरे शहर और देश दुनिया मे अमनो अमान और खुशहाली और सभी तरह की बिमारी से हीफाज़त सलामती की दुआ की गयी।
सालाना उर्स मुबारक का प्रोग्राम धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। यह आस्ताना आस्था एवं सौहार्द का प्रतीक है। लोगों ने आपसी भाईचारा एवं मुल्क में अमन-चैन कायम रहने की दुआएं मांगी गई।