Vijayvargiya will provide space to build a new medicine market

Indore: MP-नया दवा बाजार बनाने के लिए जगह दिलाएंगे – विजयवर्गीय

नया दवा बाजार बनाने के लिए जगह दिलाएंगे – विजयवर्गीय

दवा की दुकान संचालित करने वाली 125 महिलाओं का सम्मान

इंदौर:  प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि इंदौर का दवा बाजार बहुत छोटा है। यहां पर कारोबार बहुत बड़ा होता है। अब एक बड़े दवा बाजार की जरूरत है। इस जरूरत की पूर्ति के लिए जगह दिलाई जाएगी।
विजयवर्गीय कल यहां इंदौर केमिस्ट एसोसिएशन दवा बाजार के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम अमरदास हाल माणिक बाग रोड पर आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में शहर में दवा की दुकान का संचालन करने वाली 125 महिलाओं का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए संगठन के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि शहर में नया क्लाथ मार्केट, नई लोहा मंडी, नया सियागंज बन गया है लेकिन नया दवा बाजार नहीं बना है। इसे बनाने में सहयोग करें। इस पर अपने संबोधन में विजयवर्गीय ने कहा कि अभी जो दवा बाजार है उसमें जगह बहुत कम पड़ती है। वहां पर आने वाले लोगों की गाड़ी पार्क करने के लिए भी जगह नहीं है। इस दवा बाजार में बहुत छोटी-छोटी दुकानें बनी हुई है। ऐसे में नए दवा बाजार की आवश्यकता है। मैं इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से चर्चा करूंगा। प्राधिकरण की जो नई योजनाएं आ रही है उसमें नए दवा बाजार के लिए जगह दिलाई जाएगी।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि कोरोना के संक्रमण काल में दवा विक्रेताओं के द्वारा मानवता की सेवा की गई है। दवा विक्रेताओं ने अपनी जान की बाजी लगाकर लाखों लोगों की जान बचाई है। यह व्यापार नहीं है बल्कि मानव सेवा का कार्य है। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कोरोना के समय पर जनता की सेवा करने वाले डॉक्टर को हम देवतुल्य मानते हैं। ऐसे में उसे समय पर काम करने वाले दवा विक्रेताओं को भी यही माना जाना चाहिए। इस अवसर पर निर्मल जैन, धर्मेंद्र कोठारी, जितेंद्र परवानी, धर्म प्रकाश राठी, अखिल पसारी, सुभाष जैन, मनोज जैन, अरविंद अजमेर,अनूप जायसवाल, आलोक साबू, प्रीतेंद्र मेहता ने अतिथियों का स्वागत किया।
00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर को दी विकास की अनेक सौगातें

Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर को दी विकास की अनेक सौगातें भूमिगत होगा मेट्रो का प्रमुख हिस्सा-राज्य सरकार देगी 800–900 करोड़ रुपए इंदौर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में रविवार को ब्रिलियेंट कन्वेशन सेंटर में इंदौर के विकास को नई गति देने के लिये महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री […]

Madhya Pradesh : इंदौर विकास कार्यों पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की समीक्षा

Madhya Pradesh : इंदौर विकास कार्यों पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की समीक्षा मेट्रोपॉलिटन सिटी, ट्रैफिक सुधार और बड़े शहरी प्रोजेक्ट्स पर समीक्षा बैठक मेट्रो रूट अंडरग्राउंड ही रहेगा, नाइट लाइफ पॉलिसी के तहत महिलाओं की सुरक्षा पर जोर इंदौर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को इंदौर में शहर के प्रमुख विकास कार्यों को लेकर […]