Visa Free Entry In Russia: Visa-free travel agreement between India, Russia likely by end of 2024

 

Visa Free Entry In Russia: Visa-free travel agreement between India, Russia likely by end of 2024

रूस में बिना वीजा भी जा सकेंगे भारतीय, साल के अंत तक मिलेगी अनुमति

India and Russia are continuously working to promote beach tourism. It is believed that the two countries are considering planning for free tourist entry. This work can be completed by the end of the year. India and Russia have an old friendship. These two countries are seen standing with each other in times of crisis. Now the friendship can flourish further with visa-free tourist entry. It is expected that by the end of 2024, a new chapter can be added to the friendship between the two.

नई दिल्ली : भारत और रूस को बीच टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम हो रहा है। माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच फ्री टूरिस्ट एंट्री प्लानिंग पर विचार हो रहा है। साल के अंत तक यह काम पूरा हो सकता है। भारत और रूस में दोस्ती पुरानी है। संकट के समय ये दोनों देश एक-दूसरे के साथ खड़े दिखते हैं। अब वीजा फ्री टूरिस्ट एंट्री से दोस्ती और परवान चढ़ सकती है। उम्मीद है कि साल 2024 के अंत तक दोनों की दोस्ती में एक नया अध्याय जुड़ सकता है।

रूस के एक मंत्री की ओर से भी इसको लेकर बयान जारी किया गया है। जिन्होंने बताया कि रूस और भारत के बीच यात्रा को आसान बनाना उनका लक्ष्य है। अगले महीने से दोनों देशों के बीच इसको लेकर बातचीत शुरू होगी। मॉस्को और दिल्ली लगातार एक-दूसरे के लिए टूरिज्म बढ़ाने जैसी नीतियों को बनाने पर काम कर रहे हैं।
रूस के आर्थिक विकास मंत्रालय के बहुपक्षीय आर्थिक सहयोग और विशेष परियोजना विभाग की निदेशक निकिता कोंद्रत्येव सामने आई हैं। जिन्होंने कहा है कि इस मामले में भारत से बातचीत आखिरी चरणों में है। रूस इस्लामिक वर्ल्ड कजान फोरम 2024 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच में मंत्री ने ये घोषणा की है, जिसका आयोजन कजान में किया जा रहा है। मंत्री की ओर से कहा गया है कि नई दिल्ली और मॉस्को में दोनों के बीच चर्चा होगी। जून के बाद हस्ताक्षर प्रक्रिया को अंतिम चरणों में डाला जाएगा। उनकी ओर से कहा गया है कि मॉस्को नई दिल्ली के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करना चाहता है। ऐसे में एक-दूसरे के नागरिकों की यहां फ्री वीजा एंट्री को लेकर प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है।

इन देशों में भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री

भारतीय नेपाल, मकाऊ, फिजी, मार्शल आइलैंड, जॉर्डन, ओमान, कतर, अल्बानिया, सर्बिया, बारबाडोस, समोआ, पलाऊ आइलैंड, माइक्रोनेशिया, भूटान, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, डोमिनिका, ग्रेनेडा, हैती, जमैका, मोंटेसेराट, सेंट किट्स एंड नेविस, सेंट विंसेट एंड ग्रेनेजियन्स, त्रिनिदाद और टोबैगो, कंबोडिया, इंडोनेशिया, सैंट लुसिया, लाओस, मकाओ, थाईलैंड, तिमोर-लेस्ते, बोलीविया, गैबॉन, गिनी-बिसाऊ, कुक आइलैंड, माइक्रोनीशिया, नियू, पलाउ आइलैंड, समाओ, तुवालू, वनुआटू, ईरान, टोगो, ट्यूनीशिया, युगांडा, इथोपिया, ज़िम्बाब्वे, केप वर्डे आइलैंड, कोमोरो आइलैंड, एल साल्वाडोर, बोत्सवाना, बुरुंडी, मेडागास्कर, मॉरिटानिया, मोजाम्बिक, रवांडा, सेनेगल, सेशल्स, सिएरा लियोन, सोमालिया, तंजानिया जैसे लगभग 60 देशों में बिना वीजा एंट्री कर सकते हैं.

ये देश देते हैं वीजा ऑन अराइवल की सुविधा

भारतीयों को बहुत सारे देश वीजा ऑन अराइवल की सुविधा भी देते हैं जिसका मतलब है कि आप जिस देश की यात्रा कर रहें हैं वो आपको एयरपोर्ट पर तुरंत वीजा जारी करेगा. हमारा पड़ोसी देश श्रीलंका भारतीय पर्यटकों को वीजा ऑन अराइवल की सुविधा देता है. साथ ही मॉरीशस, मालद्वीव, हांगकांग, मलेशिया, थाईलैंड और इंडोनेशिया भी भारत से आने वाले लोगों को वीजा ऑन अराइवल की सुविधा देते हैं.

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

punjabi singer karan aujla london live : तौबा-तौबा के मशहूर सिंगर करण औजला (Karan Aujla) के मुंह पर लंदन कॉन्सर्ट में मारा जूता

  punjabi singer karan aujla london live : तौबा-तौबा के मशहूर सिंगर करण औजला (Karan Aujla) के मुंह पर लंदन कॉन्सर्ट में मारा जूता करण औजला हाल में ही विकी कौशल की फिल्म ‘बेड न्यूज’ में उनका ‘तौबा तौबा’ सॉन्ग आया था. इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि यूट्यूब […]

कोई भी देश जो रुस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराएगा हम उसका स्वागत करेंगे: अमेरिका

  कोई भी देश जो रुस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराएगा हम उसका स्वागत करेंगे: अमेरिका वाशिंगटन । व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने कहा है कि अमेरिका ऐसे किसी भी देश का स्वागत करता है जो यूक्रेन में संघर्ष को खत्म करने में मदद करने का प्रयास करना चाहता है। भारत के […]