indore: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की कावड़ यात्रा निकाली
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की कावड़ यात्रा निकाली
इंदौर,(नप्र)। विश्व और मानव कल्याण के साथ लव जिहाद एवं धर्मांतरण से बहनों को बचाने के लिए बाबा महाकाल पर मातृशक्ति, दुगार्वाहिनी बजरंग दल के हजरों कार्यकतार्ओं ने जल अर्पण के लिए इंदौर के दशहरा मैदान से उज्जैन तक के लिए भव्य कावड़ यात्रा निकाली जिसमें मुख्य रूप से किया राधेराधे बाबा,पवनदास महाराज ,हरि शंकर महाराज ,विहिप के प्रांत संघटन मंत्री खगेन्द्र भार्गव,अभिषेक उदेनिया के साथ हजारों बजरंगदल के कार्यकर्ता सहभागी हुए । दशहरा मैदान से प्रारंभ हुई कावड़ यात्रा में दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा शास्त्रकला का प्रदर्शन किया गया। यात्रा मार्ग में बड़ी संख्या में स्वागत मंचो से यात्रा का स्वागत किया गया।
