इंदौर – विश्व हिन्दू परिषद सेवा विभाग द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन
विश्व हिन्दू परिषद सेवा विभाग द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन
जगन्नाथ द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र सेवा प्रकल्प की शुरुआत आनंद बाजार में स्थित
इंदौर – विहिप इंदौर विभाग सेवा प्रमुख यज्ञेश राठी द्वारा बताया गया की प्रकल्प में आने वाले बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा । प्रकल्प का उद्देश्य ग़रीब बस्ती क्षेत्रों में छात्रों को वर्तमान आधुनिक दौर के चलते कम्पुटर प्रशिक्षण प्राप्त हो सके व नई पीढ़ी के छात्रों का अच्छी शिक्षा संस्कारों के साथ उज्ज्वल भविष्य का निर्माण हो सके। इसके साथ ही वर्तमान में इंदौर विभाग में 14 ग़रीब बस्तियों में संस्करशालों का संचालन किया जा रहा है जहाँ पर ग़रीब बस्ती के बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ देश भक्त्ति और हिन्दू रिति रिवाज संस्कारों के बारे में अध्ययन करवाया जाता है साथ ही स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को न्यूनतम शिक्षा ज्ञान दिया जाता है और श्लोक भी कंठस्थ सिखाये जाते है । इसके साथ ही विभाग के चारों ज़िले में अलग अलग स्थानों पर साप्ताहिक व मासिक चिकित्सा शिविर सेवा प्रकल्पों की भी शुरुआत करी जा चुकी है और आगे भी अन्य सेवा प्रकल्पों को समाज हित के लिये प्रमुखता से ग़रीब बस्तियों में विस्तार किया जाएगा। कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र उद्घाटन कार्यक्रम में इंदौर विभाग संगठन मंत्री अभिषेक उदेनिया , विभाग सेवा प्रमुख यज्ञेश राठी , सह सेवा प्रमुख कृष्ण वर्मा , ज़िला सेवा प्रमुख अरुण पाण्डे व दुर्गवाहिनी से प्रशिक्षण केंद्र शिक्षिका आरू पाण्डे व अन्य कार्यकर्ताओं और छात्रों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।