MP# भारत रत्न विश्वेश्वरैया के बताए रास्ते पर चलकर प्रदेश को विकास की राह पर आगे बढ़ा रहे है – मंत्री सिलावट

 

जल संसाधन मंत्री सिलावट ने इंजीनियर दिवस पर विभाग के अभियंताओं को सम्मानित किया

Bhopal# जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने बोधी कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में कहा की भारत रत्न डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का आधुनिक भारत की नीव रखने वालो में प्रमुख स्थान है जब देश आजादी के लिए संघर्ष कर रहा था। उस समय विश्वेश्वरैया ने भारत में बांध निर्माण, बिजली उत्पादन, और पुल निर्माण में अपने ज्ञान और शोध से आधुनिक भारत की नीव रख रहे थे। अभियंता समाज में नई व्यवस्था के प्रेरणा स्त्रोत रहे है। आज के सभी युवा शोध कार्य अभियंताओं को लगातार सीखना चाहिए। नए सिद्धांतों बनाना और उन पर कार्य करना ही कर्तव्य होना चाहिए।
मंत्री श्री सिलावट ने कहा की जल संसाधन विभाग में अभियंताओं की नई सोच और तकनीकी से सिंचाई परियोजना में बांध निर्माण और नहरों के निर्माण को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाया जा सकेगा।
विभाग की कार्य प्रणाली में भी लगातार आधुनिकता की आवश्यकता रहती है। कुशल प्रबंधन के साथ नईं टेकनोलाजी को बनाना ही एक अभियंता का काम है और यह सदैव नवीनता को अपनाती है।
मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और अपर मुख्य सचिव श्री एस एन मिश्रा, ने दीप प्रज्वलन कर स्वरा भवन बोधी कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ किया।
मंत्री ने कहा की अभियंता दिवस की सार्थकता इसी में है की मानव जीवन शैली को आसान और सरल बना सके । अभियंता का मूल उद्देश्य मानवता के मार्ग में मानव समाज में जीवटता बनी रहे अभियंता का एक मात्र लक्ष्य होता है नई तकनीकों से जीवन में सुगमता लाना। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव श्री मिश्रा ने कहा की सिविल काम की तकनीकी लगातार उन्नत होती रहती है जब हमने पढ़ाई की थी उस समय और आज के संसाधनों में बहुत बदलाव आया है। अभियंता दिवस भारत रत्न विश्वेश्वरैया की जयंती पर उनको सच्ची श्रद्धांजलि है और अभियंताओ की उनके काम के प्रति समाज की कृतज्ञता है जो मानव जीवन शैली को लगातार आसान बना रहे है। अभियंता वास्तव में आपकी जिंदगी में बेहतरी लाने का प्रयास करते है । और यह लगातार चलने वाली प्रक्रिया है इसमें आपको गति देना है।
कार्यक्रम में मंत्री श्री सिलावट और अपर मुख्य सचिव श्री मिश्रा ने कोविड 19 के कारण विभाग के 5 कर्मचारियों की मृत्यु होने पर उनके परिवार सदस्य को समारोह पूर्वक गुलदस्ते के साथ नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए। इसके साथ ही में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभियंताओं अंकित, नैना गुप्ता, राहुल जायसवाल, मनोज चौहान, वासु वारवे, सुश्री आभा बघेल, दीपेंद्र कुशवाह , दिव्यांशु , सहित प्रदेश के अलग अलग जगह से आए 50 से अधिक अभियंताओं को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’

  कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’ जम्मू। जम्मू विकास प्राधिकरण ने कश्मीरी पंडित प्रवासियों द्वारा बनाई गई दुकानों को ध्वस्त कर दिया है। इसके बाद वहां विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रभावित व्यक्तियों ने सरकार से उनकी दुर्दशा का समाधान करने का आग्रह करते हुए नई दुकानों की मांग […]

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज

  अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज अजमेर। अजमेर के प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स के अवसर पर आयोजित बैठक में जिला प्रशासन और दरगाह से जुड़े लोगों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में दरगाह पर आने वाले लोगों […]