उदास क्यों हो भाई, थोड़ा मुस्कुराओ… हमें अब आगे देखना है, बीजेपी मुख्यालय में बोले PM मोदी
उदास क्यों हो भाई, थोड़ा मुस्कुराओ… हमें अब आगे देखना है, बीजेपी मुख्यालय में बोले PM मोदी
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बीजेपी केंद्रीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं और वहां काम करने वाले कर्मचारियों से मुलाकात की. बीजेपी मुख्यालय में काम करने वाले नए पुराने करीब 95/100 कर्मचारियों के साथ पीएम ने समय गुजारे और उनको बीजेपी परिवार का अभिन्न हिस्सा बताया.बीजेपी मुख्यालय में घुसते ही पीएम नरेंद्र मोदी ने फोटो सेशन के लिए इंतजार कर रहे पार्टी के कर्मचारियों से कहा उदास, गुमसुम क्यों खड़े हो भाई… थोड़ा हंसो मुस्कुराओ…पीएम का इतनी बाते सुनते ही सावधान की मुद्रा में खड़े कर्मचारियों में फुर्ती आ गई और माहौल सामान्य हो गया. सबसे साथ फोटो खिंचवाने के बाद प्रधानमंत्री पास के मल्टीपरपज हॉल में सभी कर्मचारियों के साथ बैठ गए और वहां सभी कर्मचारियों के साथ बातचीत शुरू की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बीजेपी केंद्रीय कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों से मुलाकात की. बीजेपी मुख्यालय में काम करने वाले नए पुराने करीब 95/100 कर्मचारियों के साथ पीएम ने समय गुजारे और उनको बीजेपी परिवार का अभिन्न हिस्सा बताया. पीएम ने पूरे चुनाव भर (करीब तीन महीने) कर्मचारियों द्वारा काम से छुट्टी नहीं लेने पर उनकी जमकर तारीफ की और शुक्रिया अदा किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी ऑफिस की वर्कर्स के साथ अपनी पुरानी यादें साझा की. कर्मचारियों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि आप लोगों की तरह ही मैं भी इसी ऑफिस में काम किया करता था. प्रधानमंत्री मोदी ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि किस तरह से अभाव में हम लोगों ने पार्टी काम किया है.