West Bengal: नंदीग्राम में ममता बनर्जी के काफिले पर हमला, चश्मदीदों ने बताया नहीं हुआ हमला
नई दिल्ली। नंदीग्राम में चुनाव के लिए अपना नामांकन कराने के बाद ममता बनर्जी वहां चुनाव प्रचार कर रही थीं। इसी दौरान ममता बनर्जी बदहवास सी नजर आईं। ममता बनर्जी के काफिले पर नंदीग्राम में हमले की खबर आ रही है। ममता ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत उनके साथ धक्का-मुक्की की गई। इसके अलावा वह कुछ भी बताने की हालत में नजर नहीं आ रही थीं। ममता बनर्जी ने इस मामले पर आगे कहा कि जहां इस तरह की घटना उनके साथ घटी वहां SPG और लोकल पुलिस की टीम मौजूद नहीं थी। लेकिन चश्मदीदों की मानें तो ममता बनर्जी अपने हुए हमले को लेकर झूठ बोल रही हैं। चश्मदीदों ने बताया कि ममता बनर्जी की गाड़ी पर किसी तरह का हमला नहीं हुआ था। बल्कि जब वह लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही थीं तो उनकी गाड़ी का दरवाजा पिलर से टकरा गया जहां ममता बनर्जी को चोट लग गई। चश्मदीदों ने बताया कि वहां किसी ने भी ममता बनर्जी पर हमला नहीं किया। उस समय ममता के सुरक्षाकर्मी भी वहां साथ ही मौजूद थे। नन्दीग्राम के बुरुलिया बाजार के चश्मदीदों ने यह बयान दिया है जहां ममता के साथ घटना घटी थी।