पश्चिम रेलवे द्वारा 15 सितम्बर, 2021 से गैर-उपनगरीय खंड की चुनिंदा ट्रेनों में सीजन टिकट जारी करने का निर्णय
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन निर्दिष्ट ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है :-
मुंबई # यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा 15 सितम्बर, 2021 से गैर-उपनगरीय खंड पर निर्दिष्ट अनारक्षित ट्रेनों में सीजन टिकट (MST) जारी करने का निर्णय लिया गया है। पुनर्वैधीकरण के मामलों को छोड़कर सीजन टिकट [मासिक सीजन टिकट (MST)] केवल मासिक आधार पर जारी किया जाएगा। सीजन टिकट की सुविधा कुल 58 ट्रेन सेवाओं में शुरू की गई है, जिनमें से 14 सेवाएं अहमदाबाद मंडल की हैं, 12-12 सेवाएं वडोदरा और भावनगर मंडल की हैं, 8-8 सेवाएं मुंबई सेंट्रल और रतलाम मंडल की हैं, जबकि 4 सेवाएं राजकोट मंडल की हैं।
मुंबई सेंट्रल मंडल की ट्रेनें
● ट्रेन संख्या 09079 सूरत- वडोदरा मेमू स्पेशल
● ट्रेन संख्या 09087/09088 संजान- सूरत- संजान मेमू स्पेशल
● ट्रेन संख्या 09151/09152 वलसाड- सूरत- वलसाड मेमू स्पेशल
● ट्रेन संख्या 09153/09154 उमरगाम- वलसाड- उमरगाम मेमू स्पेशल
● ट्रेन संख्या 09082 भरूच-सूरत मेमू स्पेशल
अहमदाबाद मंडल की ट्रेनें
● ट्रेन संख्या 09431/09432 साबरमती- महेसाणा- साबरमती डीएमयू स्पेशल
● ट्रेन संख्या 09433/09434 साबरमती- पाटन- साबरमती डीएमयू स्पेशल
● ट्रेन संख्या 09316/09315 अहमदाबाद- वडोदरा- अहमदाबाद मेमू स्पेशल
● ट्रेन संख्या 09497/09498 गांधीनगर केपिटल- वरेठा- गांधीनगर केपिटल मेमू स्पेशल
● ट्रेन संख्या 09401/09402 असरवा- हिम्मतनगर- असारवा डीएमयू स्पेशल
● ट्रेन संख्या 09488/09487 विरमगाम- महेसाणा- विरमगाम पैसेंजर स्पेशल
● ट्रेन संख्या 09492/09491 विरमगाम- महेसाणा- विरमगाम पैसेंजर स्पेशल
वडोदरा मंडल की ट्रेनें
● ट्रेन संख्या 09156/09155 वडोदरा- सूरत- वडोदरा मेमू स्पेशल
● ट्रेन संख्या 09495/09496 वडोदरा- अहमदाबाद- वडोदरा पैसेंजर स्पेशल
● गाड़ी संख्या 09319/09320 वडोदरा- दाहोद- वडोदरा मेमू स्पेशल
● ट्रेन संख्या 09427/09428 आणंद- खंभात- आणंद डीएमयू स्पेशल
● ट्रेन संख्या 09429/09430 आणंद- खंभात- आणंद डीएमयू स्पेशल
● ट्रेन संख्या 09172/09171 भरूच- सूरत- भरूच मेमू स्पेशल
भावनगर मंडल की ट्रेनें
● ट्रेन संख्या 09573/09574 राजकोट- पोरबंदर- राजकोट स्पेशल
● ट्रेन संख्या 09514 वेरावल- राजकोट पैसेंजर स्पेशल
● ट्रेन संख्या 09528 भावनगर- सुरेंद्रनगर पैसेंजर स्पेशल
● ट्रेन संख्या 09572 भावनगर- सुरेंद्रनगर पैसेंजर स्पेशल
● ट्रेन संख्या 09534 भावनगर- सुरेंद्रनगर पैसेंजर स्पेशल
● ट्रेन संख्या 09512/09511 भावनगर- पालिताना- भावनगर पैसेंजर स्पेशल
● ट्रेन संख्या 09525/09526 भावनगर- महुवा- भावनगर स्पेशल
● ट्रेन संख्या 09292/09291 अमरेली- वेरावल पैसेंजर स्पेशल
राजकोट मंडल की ट्रेनें
● ट्रेन संख्या 09513 राजकोट- वेरावल पैसेंजर स्पेशल
● ट्रेन संख्या 09527 सुरेंद्रनगर- भावनगर पैसेंजर स्पेशल
● ट्रेन संख्या 09503 सुरेंद्रनगर- भावनगर पैसेंजर स्पेशल
● ट्रेन संख्या 09533 सुरेंद्रनगर- भावनगर पैसेंजर स्पेशल
रतलाम मंडल की ट्रेनें
● ट्रेन संख्या 09382/09381 रतलाम- दाहोद- रतलाम मेमू स्पेशल
● ट्रेन संख्या 09506/09507 उज्जैन- इंदौर- उज्जैन पैसेंजर स्पेशल
● ट्रेन संख्या 09390/09389 रतलाम- डॉ अम्बेडकर नगर- रतलाम डीएमयू स्पेशल
● ट्रेन संख्या 09384/09383 उज्जैन- रतलाम- उज्जैन मेमू स्पेशल
ठाकुर ने बताया कि सीजन टिकट (MST) के यात्रियों को केवल उपर्युक्त ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी और यदि कोई एमएसटी यात्री गैर-निर्दिष्ट ट्रेनों में यात्रा करते हुए पाया जाता है, तो उसे बिना टिकट यात्री माना जाएगा और मौजूदा नियम के अनुसार तदनुसार चार्ज किया जाएगा। साथ ही, विशेष कोच/कोचों में अधिक भीड़-भाड़ से बचने के लिए विशेष रूप से एमएसटी धारकों के लिए कोचों की कोई अलग से व्यवस्था नहीं की जाएगी। यूटीएस के माध्यम से 23.03.2020 और उसके बाद लॉकडाउन अवधि के लिए जारी सीजन टिकटों को पुन: वैध करने हेतु स्वीकार किया जाएगा। गैर-उपनगरीय सीजन टिकटों का पुनर्वैधीकरण 15.09.2021 से रेलवे बोर्ड के अनुदेशों के अनुसार लॉकडाउन के कारण नुकसान हुए दिनों के लिए किया जाएगा। ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर कोविड-19 के संबंध में स्थानीय सरकारी प्रशासन, राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी मानदंडों का पालन किया जाना आवश्यक होगा।। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।