Why is there no urgency in bringing Sunita Williams back home

सुनीता विलियम्स को घर वापस लाने के लिए तेजी क्यों नहीं दिखा रही NASA?

 

सुनीता विलियम्स को घर वापस लाने के लिए तेजी क्यों नहीं दिखा रही NASA?

नई दिल्ली – भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को स्पेस में लेकर गया बोइंग का स्टारलाइनर 7 सितंबर 2024 को धरती पर वापस आ गया था। लेकिन, सुनीता और विलमोर अभी भी अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं और उनकी जल्द वापसी के आसार भी नहीं दिख रहे हैं। बता दें कि अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा और बोइंग ने दोनों एस्ट्रोनॉट्स को अगले साल फरवरी में वापस लाने का प्लान बनाया है। लेकिन, इस पूरे मामले में एक बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर नासा इसमें इतना आलस क्यों दिखा रही है।
बता दें कि सुनीता विलियम्स औक बुच विलमोर 10 दिन के लिए अंतरिक्ष की यात्रा पर गए थे लेकिन वह वहीं फंस गए। अब उन्हें वहां फंसे हुए करीब 3 महीने हो चुके हैं। उनके फंसने की वजह यह रही कि बोइंग का स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में थ्रस्टर से जुड़ी समस्या और हीलियम लीकेज रहा। उल्लेखनीय है कि यह स्पेसक्राफ्ट बिना किसी इंसान के ऑटोपायलट मोड पर धरती पर वापस आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर इस समय इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर हैं और पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
वर्तमान में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर 9 लोग रह रहे हैं। सुनीता और विलमोर को अगले साल फरवरी में स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से लाने की योजना है। यह स्पेसक्राफ्ट इसी महीने के आखिर में उड़ान भरेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों को लाने में देर इसलिए हो रही है क्योंकि इस समय अंतरिक्ष में नासा के पास ऐसा कोई स्पेसक्राफ्ट नहीं है जो यह काम कर सके। जब तक स्टारलाइनर स्पेस में था दोनों के लिए लाइफबोट का काम कर रहा था। अब स्पेसएक्स का एयरक्राफ्ट उनके पास पहुंचेगा जो उन्हें घर लाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पेश किया- दो साल की उपलब्धियाँ, तीन साल की आगे की रणनीति

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पेश किया- दो साल की उपलब्धियाँ, तीन साल की आगे की रणनीति प्रदेश में दो साल में हुआ अकल्पनीय विकास : मुख्यमंत्री डॉ. यादव अगले पांच साल में 100 लाख हेक्टेयर रकबे को सिंचित करने का लक्ष्य प्रदेश का बदला औद्योगिक परिदृश्य, मध्यप्रदेश में कचरे और पराली से हो रहा है […]

देश का दिल मध्यप्रदेश, दिल खोल कर स्वागत को है तैयार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

देश का दिल मध्यप्रदेश, दिल खोल कर स्वागत को है तैयार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली के मध्यप्रदेश भवन परिसर में 3 दिवसीय मध्यप्रदेश उत्सव का भोपाल से वर्चुअली किया शुभारंभ भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार, केन्द्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल […]