अब कभी नहीं खाऊंगी मांस, जल्द करूंगी गंगा स्नान – सीमा हैदर 

 

नई दिल्ली:  बिना वीजा के मई में भारत में प्रवेश करने वाली पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर ने सोमवार को एक बार फिर दोहराया कि उसे पाकिस्तान वापस नहीं भेजा जाए क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो उसे मार दिया जाएगा. इसके साथ ही महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उसे पाकिस्तान न भेजने और भारत की नागरिकता देने की अपील की. सीमा 13 मई को नेपाल के रास्ते एक बस में अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी. उसका कहना है कि वह ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहने वाले सचिन मीना के साथ रहने आई थी. न्यूज़18 के साथ एक विशेष साक्षात्कार में सीमा हैदर ने कहा कि वह अब अब कभी मांस नहीं खाएंगी और जल्द ही गंगा स्नान करने जाएंगी. उन्होंने कहा, ‘मैं हाऊस वाइफ बनकर रहना चाहती हूं और मुझे सास-ससुर एवं सचिन की सेवा करनी है.’सीमा ने इंटरव्यू के दौरान सचिन के लिए एक गाना ‘प्यार हमारा अमर रहेगा याद करेगा जहां, मैं मुमताज हूं तेरे ख्वाबों की’ भी गाया. सीमा ने आगामी क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर भी बात की और कहा कि उसे विश्व कप के फाइनल में भारत को देखना है क्योंकि अब वह हिंदुस्तानी हैं. उन्होंने माधुरी दीक्षित, सनी देओल और सलमान खान को अपना पसंदीदा अभिनेता बताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: गरीब बंदियों को सहायता देने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

MP: गरीब बंदियों को सहायता देने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 479 का पालन करने में भी मध्यप्रदेश बना देश का अग्रणी राज्य मुख्यमंत्री ने जेलों में बंदियों की सुरक्षा और सुधार गतिविधियों में तेजी लाने के दिए निर्देश भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव […]

डंकी रूट से अमेरिका पहुंचे 104 अवैध भारतीय प्रवासी लौटे भारत, 13 बच्चे, 79 पुरुष और 25 महिलाएं

डंकी रूट से अमेरिका पहुंचे 104 अवैध भारतीय प्रवासी लौटे भारत, 13 बच्चे, 79 पुरुष और 25 महिलाएं इन अवैध प्रवासी भारतीयों में से 33 लोग गुजरात से अमृतसर। अमेरिका का सैन्य विमान अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर देश पहुंचा है। अमेरिकी सी-147 प्लेन से अवैध प्रवासी भारतीयों का पहला जत्था भारत आ गया है। […]