Pakistan: ‘अल्लाह के अलावा किसी के आगे नहीं झुकेंगे – इमरान खान

 

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री व पीटीआई प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी की खबरें सुबह से ही जोर पकड़ रही हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें कभी-भी गिरफ्तार किया जा सकता है, लेकिन अभी तक ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है। हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस्लामाबाद पुलिस लाहौर स्थित इमरान के आवास उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी, लेकिन इमरान वहां नहीं थे। इस दौरान कथित तौर पर इमरान के समर्थकों ने पुलिस के साथ झड़प भी किया। जिसके बाद पुलिस वहां से लौट गई। वहीं, इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट कर स्पष्ट कर दिया है कि पुलिस के कार्य में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा इस्लमाबाद पुलिस ने लाहौर पुलिस से मदद की भी मांग की है। बहरहाल, अब इस पूरे मामले में आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन आपको बता दें कि पाकिस्तान में जारी सियासी घमासान के बीच इमरान खान ने अपने समर्थकों को संबोधित किया है। आइए, आपको बताते हैं कि उन्होंने अपने संबोधन में क्या कुछ कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

मास्टरकार्ड द्वारा किए गए नए शोध : मिलेनियल्स से जेन ज़ी तक, एक नए दौर के उद्यमियों की क्रांति

मास्टरकार्ड द्वारा किए गए नए शोध : मिलेनियल्स से जेन ज़ी तक, एक नए दौर के उद्यमियों की क्रांति युवा भारतीय महिलाओं में बढ़ती उद्यमशीलता की लहर, अपना व्यवसाय शुरू करने का बढ़ता जुनून Mumbai: दुनिया भर में, खासतौर पर युवा महिलाओं में उद्यमशीलता की भावना तेज़ी से बढ़ रही है। महिलाएं अपने सपनों को […]

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक के बाद अब हुआ आतंकी हमला, आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक के बाद अब हुआ आतंकी हमला, आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया पेशावर: पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक जांच चौकी पर आतंकी हमले को नाकाम कर दिया और 10 आतंकवादियों को मार गिराया। सुरक्षा सूत्रों ने इस बारे में जानकारी दी है। ‘जियो न्यूज’ ने […]