Madhya Pradesh : Indore -16 मार्च को ज्योतिष महाकुंभ में महिला विद्वान शिरकत करेंगी
Madhya Pradesh : Indore – 16 मार्च को ज्योतिष महाकुंभ में महिला विद्वान शिरकत करेंगी
इंदौर । अखिल भारतीय ज्योतिष वास्तु संगठन एवं आलोक ज्योतिष विद्या शोध केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में 25 वां रजत अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महाकुंभ 16 मार्च को इंदौर के रुक्मिणी विट्ठल गार्डन में आयोजित किया जा रहा है मीडिया प्रभारी ज्योतिषाचार्य एमके जैन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज शर्मा पाटनवाले ने बताया कि पाटनवाले गुरुजी की स्मृति मे आयोजित सम्मेलन के महिला सत्र के लिए देश से महिला विद्वान विशेष रूप से सम्मिलित हो रही है जिसमें विशेष रूप से दिल्ली से वाय राखी, मुंबई से हिना ओझा, बड़ौदा से राजश्री, श्वेता विश्वकर्मा, अर्चना गुप्ता आदि अपने उद्बोधन देंगी, ज्योतिष महाकुंभ में 250 विद्वान देश भर से भाग ले रहे हैं ज्योतिष, वास्तु, अंकशास्त्र, रमल, हस्तरेखा, रेकी हीलिंग, टैरो कार्ड एवं फेस रीडिंग विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे साथ ही उन्हें एवं संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र एवं विभिन्न पदों से सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है जिसमें राजेश साहनी, पंडित कृपाराम उपाध्याय, पंडित संजय शर्मा, पंडित विनोद शास्त्री, पंडित नारायण वैष्णव, पंडित आनंद परमार, पंडित राम शंकर तिवारी, पंडित प्रकाश गोड एवं प्रेमानंद महाराज को प्रभारी मनोनीत किया गया है