UP : एक्शन में योगी सरकार, मंदिर-मस्जिदों से हटाए गए अवैध लाउडस्पीकर
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश भर अवैध लाउडस्पीकरों के विरुद्ध में कमर कस चुकी है। इसके लिए एक माह का समय दिया गया है, जिसके तहत प्रदेशभर में लगे लाउडस्पीकरों के खिलाफ योगी सरकार अपनी कार्रवाई तेज करेगी। अभी तक प्रदेश सरकार ने अपनी कार्रवाई के तहत 3 हजार से भी अधिक लाउडस्पीकर हटवाए हैं। कई जिलों में अवैध लाउडस्पीकरों के विरोध में अभियान तेज कर दिया गया है। इसी सिलसिले में प्रतापगढ़ पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसके बारे में जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि उ0प्र0 शासन द्वारा निर्गत निर्देशन के क्रम में धार्मिक स्थलों/ सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर/ ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध PS हथिगवां द्वारा क्षेत्रान्तर्गत स्थित धार्मिक स्थलों पर लगे मानकों एवं अनुमन्य ध्वनि सीमा से अधिक लाउडस्पीकर उतरवाए गए। बता दें कि बीते दिनों इसी संदर्भ में योगी सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों को कैबिनेट सहयोगियों की बैठक बुलाई गई थी। हालांकि, प्रदेश में कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया, मगर सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि लाउडस्पीकर के खिलाफ अपनी कार्रवाई को तेज करके रहेंगे। शासन ने अपनी जानकारी में बताया कि धार्मिक स्थलों पर चलाए जा रहे 61,399 के लाउडस्पीकर को हटा दिया गया है। योगी सरकार के निर्देश पर अब तक 3238 अवैध लाउडस्पीकर को हटा दिया गया है।