UP Election results: 1 लाख 2 हजार वोटों से जीते योगी, कहा- जनता ने सुशासन को चुना है

नई दिल्ली। यूपी में अब तस्वीर साफ हो चुकी है, भाजपा एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाती दिख रही है। लगभग 37 साल बाद ऐसा हो रहा है कि यूपी में कोई सरकार लगातार दो बार पूर्ण बहुमत से सत्ता पर काबिज हो रही है। इसके अलावा अन्य चार राज्यों में भी, यदि पंजाब को छोड़ दिया जाए तो बीजेपी ने अपना जलवा दिखाया है। इस बार के विधानसभा चुनावों में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी थी, जिसमें भावी पीएम के रूप में देखे जा रहे योगी आदित्यनाथ भी शामिल थे। वे गोरखपुर सदर से चुनाव लड़ रहे थे। राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा थी कि अगर योगी इस बार भी अपना सिक्का जमा पाने में कामयाब होते हैं तो अगले प्रधानमंत्री के दावेदार के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर लेंगे। इसके अलावा भी यूपी विधानसभा चुनाव को 2024 के महामुकाबले से पहले सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा था। अब जो परिणाम सामने दिख रहे हैं तो ये माना जा सकता है कि इन सारी चुनौतियों को भाजपा ने चुनाव में हाथोंहाथ लिया, और न केवल लिया बल्कि सॉल्व भी किया। इस बीच नोएडा से बीजेपी प्रत्याशी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने जहां 1 लाख 80 हजार मतों से जीत दर्ज कर एक इतिहास कायम किया, वहीं गोरखपुर सदर से टक्कर दे रहे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी 1 लाख से ऊपर मतों से जीत दर्ज की है। निश्चित तौर पर यह योगी आदित्यनाथ की बड़ी जीत तो है ही, उनके रूतबे को साबित करने के लिए एक दस्तावेज भी है। वहीं, योगी ने जीत दर्ज करने के बाद कहा कि, जनता ने सुशासन को चुना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने शुरु की व्हाट्सएप सेवा

  देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने शुरु की व्हाट्सएप सेवा सीजेआई ने जारी किया आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर नई दिल्ली । भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को घोषणा की कि सुप्रीम कोर्ट व्हाट्सएप संदेशों के द्वारा से अधिवक्ताओं को वाद सूची, केस फाइलिंग और केस लिस्टिंग के बारे में […]