You can earn 5 lakh to 50 lakh rupees from YouTube

YouTube से 5 लाख से 50 लाख रुपये तक कमा सकते हैं…जानें कितनी सब्सक्रिप्शन पर कितनी कमाई?

YouTube से 5 लाख से 50 लाख रुपये तक कमा सकते हैं…जानें कितनी सब्सक्रिप्शन पर कितनी कमाई?

Mumbai: YouTube सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि लाखों रुपए कमाने का एक बड़ा जरिया बन चुका है। छोटे-छोटे क्रिएटर्स से लेकर बड़े यूट्यूबर्स तक, हर कोई इस प्लेटफॉर्म से अच्छी-खासी आय कर रहा है। लेकिन सवाल यह है कि यूट्यूब से कमाई शुरू करने के लिए कितने सब्सक्राइबर्स और व्यूज़ होने चाहिए? और कौन-कौन से तरीके हैं जिनसे एक यूट्यूबर पैसा कमा सकता है? आइए, जानते हैं पूरी जानकारी।
YouTube से कमाई के लिए जरूरी शर्तें
यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले YouTube Partner Program (YPP) का हिस्सा बनना जरूरी है। इसके लिए आपके चैनल पर:
कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए।
पिछले 12 महीनों में 4,000 घंटे का वॉच टाइम पूरा होना चाहिए।
यदि आप YouTube Shorts से कमाई करना चाहते हैं, तो आपके शॉर्ट्स वीडियो पर 10 मिलियन (1 करोड़) व्यूज़ होने जरूरी हैं।
YouTube से कमाई कैसे होती है?
1. Google AdSense के जरिए कमाई
YouTube Partner Program से जुड़ने के बाद आपको अपना चैनल Google AdSense से लिंक करना होता है। इसके बाद यूट्यूब आपके वीडियो पर विज्ञापन दिखाना शुरू कर देता है।
वीडियो पर दिखने वाले ऐड से प्रति 1,000 व्यूज़ पर $1 से $5 (लगभग 80-400 रुपये) तक की कमाई हो सकती है।
यह कमाई CPM (Cost Per Mille) और RPM (Revenue Per Mille) के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।
2. ब्रांड स्पॉन्सरशिप से कमाई
अगर आपके चैनल पर अच्छी संख्या में सब्सक्राइबर्स और व्यूअर्स हैं, तो कंपनियां आपको अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए स्पॉन्सर कर सकती हैं।
ब्रांड प्रमोशन के जरिए 10,000 से 5 लाख रुपये तक की कमाई हो सकती है।
3. YouTube Membership और Super Chat
बड़े यूट्यूबर्स अपने सब्सक्राइबर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट देने के लिए YouTube Membership चालू कर सकते हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान लोग Super Chat के जरिए पैसे भेज सकते हैं, जिससे अच्छी इनकम हो सकती है।
4. एफिलिएट मार्केटिंग से कमाई
अगर आप अपने वीडियो में किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करते हैं और लोग आपके लिंक से उसे खरीदते हैं, तो आपको कमीशन मिलता है।
साथ ही, अपने ब्रांड के कपड़े, गिफ्ट आइटम्स और अन्य सामान बेचकर भी अच्छी कमाई की जा सकती है।
कितनी सब्सक्रिप्शन पर कितनी कमाई?
1,000 सब्सक्राइबर्स और अच्छे व्यूज़ होने पर 5,000-10,000 रुपये प्रति माह तक कमाया जा सकता है।
1 लाख सब्सक्राइबर्स होने पर महीने के 50,000 से 2 लाख रुपये तक की कमाई हो सकती है।
1 मिलियन (10 लाख) से ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले बड़े यूट्यूबर्स हर महीने 5 लाख से 50 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
YouTube से कमाई करना आसान तो नहीं है, लेकिन अगर आपके पास अच्छा कंटेंट है और दर्शकों को पसंद आता है, तो यह एक शानदार करियर ऑप्शन बन सकता है। सही रणनीति और लगातार मेहनत से यूट्यूब से हर महीने लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

अगले 3 दिनों तक मध्य प्रदेश में भारी ठंड की चेतावनी

अगले 3 दिनों तक मध्य प्रदेश में भारी ठंड की चेतावनी भोपाल । मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक मध्य प्रदेश में भारी ठंड पड़ने की चेतावनी दी है। प्रदेश के 3 जिलों में सीवियर कोल्ड वेब का ऑरेंज और 15 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बीते 24 घंटे […]

Bihar Exit Polls Result 2025 : सभी एग्जिट पोल्स में एनडीए (NDA) को बहुमत मिलने का अनुमान…

Bihar Exit Polls Result 2025 : सभी एग्जिट पोल्स में एनडीए (NDA) को बहुमत मिलने का अनुमान… एनडीए को 145-160 सीटें,महागठबंधन को 73-91 मिलने का अनुमान बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए बिहार में 2 चरणों मतदान हुआ। पहले फेज की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे फेज की वोटिंग 11 नवंबर को हुई। […]