प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप योजना में युवा 25 तक कर सकते है रजिस्ट्रेशन

 

प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप योजना में युवा 25 तक कर सकते है रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली । केन्द्र शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप योजना अंतर्गत राज्य के युवाओं को देश की टॉप-500 प्राईवेट कंपनियों में इन्टर्नशिप का मौका दिया जाएगा। इसके तहत 21 से 24 साल के युवाओं को इन्टर्नशिप के माध्यम से रोजगार के काबिल बनाया जाएगा। इस योजना में इन्टर्नशिप के दौरान प्रतिमाह 5 हजार रूपये स्टाईपेन्ड अभ्यर्थी को मिलेगा। पीएम इन्टर्नशिप के लिए पोर्टल पर 25 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कराये जाने हेतु पोर्टल शुरू किया है। योजना की पात्रता हेतु आवेदक की उम्र 21 से 24 साल के बीच होना चाहिए। कोई कोर्स या डिग्री मे फुल टाईम इन्रोल नहीं होना चाहिए। ऑनलाईन या डिस्टेन्स लर्निग वाले कैन्डिडेट इसमें पात्र है। कोई फुल टाईम नौकरी नहीं होनी चाहिए। घर के किसी सदस्य की सालाना आय 8 लाख रूपय से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। घर के किसी सदस्य के पास सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता हेतु आवेदक हाईस्कूल या हायरसेकेन्डरी स्कूल पास होना चाहिए। आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर, पॉलिटेक्निक संस्था का डिप्लोमा। किसी भी स्ट्रीम से स्नातक होना चाहिए। आवेदक के पास जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड, शैक्षणिक सर्टिफिकेट, पासर्पोट साइज फोटो होना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

राजनाथ-योगी और आडवाणी समेत 9 नेताओं की सुरक्षा से हटेंगे एनएसजी कमांडो

  राजनाथ-योगी और आडवाणी समेत 9 नेताओं की सुरक्षा से हटेंगे एनएसजी कमांडो केंद्र सरकार का बड़ा फैसला एनएसजी की जगह लेंगे सीआरपीएफ जवान नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) को वीआईपी सिक्योरिटी से हटाने का अहम फैसला बुधवार को लिया है। इन कमांडोज की जगह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीअरपीएम) […]

CM Jammu And Kashmir: हमारी सरकार का नजरिया लोगों के अनुकूल होगा : उमर अब्दुल्ला

  हमारी सरकार का नजरिया लोगों के अनुकूल होगा : उमर अब्दुल्ला   Omar Abdullah officially took charge as the Chief Minister of Jammu and Kashmir , marking a significant political moment for the Union Territory श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के नवनियुक्त मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि उनके प्रशासन का रुख जन-हितैषी होगा। जम्मू-कश्मीर […]