Sonakshi Sinha को जहीर इकबाल ने गिफ्ट की 2 करोड़ की BMW
Mumbai: हर जगह सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी के चर्चे हैं। दोनों 23 जून को एक-दूसरे के हुए थे। अब खबर आई है कि जहीर ने सोनाक्षी को लग्जरी BMW i7 कार गिफ्ट में दी है। सोशल मीडिया पर दोनों का इस कार की रियर सीट पर बैठकर जाते हुए का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों नई कार की रियर सीट पर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर बैठे दिखाई दे रहे हैं और मीडिया का हाथ हिलाकर अभिवादन करते हैं।
BMW i7 में 250 kmph की टॉप स्पीड जनरेट होती है
BMW i7 इलेक्ट्रिक कार है, जिसका बेस मॉडल 2.14 करोड़ ऑन रोड पर मिलता है। कार में 3 वेरिएंट अवेलेबल हैं, कार का टॉप मॉडल 2.67 करोड़ रुपये का ऑफर किया जा रहा है। यह हाई क्लास कार है, जिसमें ऑल व्हील ड्राइव मिलता है। इस ड्राइव सिस्टम में चारों पहियों पर एक साथ पावर जाती है, जो खराब रास्तों पर हाई पावर जनरेट करते हैं। यह हाई स्पीड कार है, जिसमें 250 kmph की टॉप स्पीड जनरेट होती है।