इंदौर के 15 स्टार्टअप्स को ₹5 करोड़ की मिलेगी ग्रांट
इंदौर के 15 स्टार्टअप्स को ₹5 करोड़ की मिलेगी ग्रांट
इंदौर के 15 स्टार्टअप्स को अपने कारोबार को स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से 5 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता राशि मिलेगी। यह राशि 3 मार्च को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री जितेंद्र सिंह और सांसद शंकर लालवानी स्टार्टअप्स को ग्रांट के चेक सौंपेंगे। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प भारत को “स्टार्टअप नेशन” बनाने का है। इसी दिशा में आईआईटी इंदौर के 15 स्टार्टअप्स को कारोबार खड़ा करने के लिए यह राशि दी जा रही है। आईआईटी इंदौर ने अब तक 80 से अधिक स्टार्टअप्स को इनक्यूबेट किया है। संस्थान दृष्टि सीपीएस योजना के तहत 20 हेल्थकेयर स्टार्टअप्स को सहायता प्रदान कर रहा है, जिनमें से 15 स्टार्टअप्स को विशेष रूप से ग्रांट दी जाएगी। आईआईटी इंदौर के प्रोफेसर अमनदीप श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र सरकार की दृष्टि सीपीएस योजना के तहत इन 15 स्टार्टअप्स को शामिल किया गया है। आईआईटी इंदौर दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन चरक डीटी प्लेटफॉर्म विकसित कर रहा है, जिसमें ये स्टार्टअप्स अहम भूमिका निभाएंगे। गौरतलब है कि पांच साल पहले इंदौर में 350 स्टार्टअप्स थे, जिनकी संख्या अब बढ़कर 1,300 से अधिक हो चुकी है।
इंदौर में होगा आईटी और स्टार्टअप कॉन्क्लेव
सांसद लालवानी ने बताया कि, इंदौर में एक बड़ा आईटी और स्टार्टअप कॉन्क्लेव भी होगा। केंद्र एवं राज्य सरकार की मदद से इंदौर को पुणे, हैदराबाद एवं बेंगलुरु की तर्ज पर बड़ा स्टार्टअप हब बनाने की तैयारी है। केंद्र सरकार ने आईटी पार्क के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए से अधिक की राशि दी है और आवश्यकता पड़ने पर और भी राशि केंद्र सरकार से मिलेगी। इंदौर आने वाले समय में स्टार्टअप एवं आईटी का एक बड़ा हब बनकर उभरेगा। दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आईआईटी इंदौर के डायरेक्टर प्रोफेसर सुहास जोशी समेत तकनीकी, शिक्षा एवं विज्ञान जगत से जुड़े वरिष्ठजन उपस्थित रहेंगे।