भारत में लॉंन्च हुई 2021 BMW M 1000 RR, जाने फीचर और कीमत
नई दिल्ली : जर्मनी की ऑटोमोटिव कंपनी बीएमडब्ल्यू ने गुरुवार को भारत में अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल एम1000 आरआर पेश की, जिसकी शोरूम कीमत 42 लाख रुपये से शुरू है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि इस गाड़ी को भारत में बीएमडब्ल्यू के डीलरशिप के जरिए गुरुवार से बुक किया जा सकता है। यह मोटरसाइकिल दो संस्करणों – बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर (कीमत 42 लाख रुपये) और बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर कंप्टीशन (कीमत 45 लाख रुपये) में उपलब्ध है। बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर एक 999 सीसी, 4-सिलेंडर इन-लाइन इंजन द्वारा संचालित होती है और 3.1 सेकंड में 0-100 किमी की रफ्तार हासिल कर सकती है।