Madhya Pradesh – नये साल पर कोलार को 8 करोड़ के खेल परिसर की सौगात

 

8 करोड़ से कोलार में बनेगा खेल परिसर, मंत्री सिलावट-विधायक रामेश्वर ने किया स्थल निरीक्षण
5 लाख कोलार वासियों सहित भोपाल के खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात, मंत्री श्री सिलावट का आभार -रामेश्वर शर्मा

Bhopal  – नये साल में कोलार को खेल परिसर की सौगात मिलने जा रही है, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं क्षेत्रीय हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने खेल परिसर के निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण किया. मंत्री सिलावट के साथ स्थल निरीक्षण करने पहुँचे विधायक श्री रामेश्वर शर्मा ने कहा कि खेत तक पानी पहुंचाने वाले जल संसाधन विभाग के लोकप्रिय एवं सक्रिय मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने बुधवार को विधानसभा सत्र के दौरान जल संसाधन विभाग के द्वारा खेल परिसर निर्माण किये जाने की घोषणा की गयी थी, गुरुवार को उसी निम्मित उक्त खेल परिसर के निर्माण हेतु कोलार की अमरनाथ कॉलोनी के समीप जल संसाधन विभाग की लगभग 8 हेक्टेयर भूमि को चिन्हित किया गया है । श्री शर्मा ने इस निर्णय के लिए मंत्री श्री सिलावट का आभार व्यक्त किया । उन्होंने बताया कि बहुत जल्द विभागीय औपचारिकताओ के बाद मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया जाएगा ।
क्रिकेट-वॉलीबॉल-बास्केटबॉल सहित अन्य खेल गतिविधियां हो सकेंगी .
लगभग 8 करोड़ की लागत से बनने वाले उक्त खेल परिसर को क्रिकेट-वॉलीबॉल-बास्केटबॉल-टेनिस-फुटबॉल सहित अन्य खेल खेले जाने के लिए विकसित किये जाने की तैयारी है । खेल परिसर में इनडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स भी बनाया जाएगा जिसमे टेबल टेनिस-बैडमिंटन आदि खेल खेले जा सकेंगे । खेल परिसर में एक कंट्रोल रूम एवं सुरक्षा आवास आदि का निर्माण भी कराया जाएगा । 5 लाख कोलार वासियों सहित भोपाल के खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात-रामेश्वर शर्मा
विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि कोलार के अमरनाथ कॉलोनी
के समीप बनने वाले खेल परिसर का निर्माण 5 लाख डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर कोलार वासियों सहित समूचे भोपाल के खेल प्रेमियों के लिए बड़ी सौगात है । श्री शर्मा ने कहा कि जल संसाधन विभाग जो खेतो तक पानी पहुंचाने का काम करता है वह खेल प्रतिभाओं को तराशने का काम भी करेगा । श्री शर्मा ने मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट को इस सौगात के लिए कोलार वासियो की और से आभार व्यक्त किया । स्थल निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता श्री डाबर, मुख्य अभियंता श्री पी के शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: नर्मदापुरम को भोपाल एवं इंदौर की तरह विकसित शहर बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

नर्मदापुरम को भोपाल एवं इंदौर की तरह विकसित शहर बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव म.प्र. में दूध की दुकानें खुलेंगी, शराब की बंद होगी मुख्यमंत्री ने 104.72 करोड़ के कार्यो का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण नर्मदापुरम में खुलेगा इंजीनियरिंग कॉलेज भोपाल : माँ नर्मदा की पावन भूमि पर आने के लिए देवता भी तरसते […]

MP: चैतन्य है मां नर्मदा की धारा, इसके दर्शन से होते हैं सभी धन्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

चैतन्य है मां नर्मदा की धारा, इसके दर्शन से होते हैं सभी धन्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश के कुल 48 लाख हैक्टेयर सिंचित क्षेत्र में से 40 लाख हैक्टेयर माँ नर्मदा है सिंचित प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रदेश में दो नदी जोड़ो अभियान के लिए एक लाख 75 हजार करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराई […]