बेरोजगारी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने साधा PM मोदी पर निशाना
New Delhi – कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी, महंगाई और ‘नफरत के माहौल’ को लेकर शनिवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्विटर पोल के लिए लोगों के समक्ष यह सवाल रखा कि ‘भाजपा सरकार की सबसे बड़ी कमी क्या रही है?’ राहुल गांधी ने इसके लिए ‘बेरोजगारी, टैक्स वसूली, महंगाई, और नफरत का माहौल’ के तौर पर लोगों को चार विकल्प भी दिए। वह अक्सर बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दों को लेकर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते रहे हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने एक खबर का हवाला देते हुए आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने चीन की आक्रामकता के खिलाफ अपनी ‘अकर्मण्यता’ से मित्र पड़ोसी देशों को भी खतरे में डाल दिया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार ने पहले हमारी भूमि सौंप दी और अब चीन को पीछे धकेलने में अपनी अकर्मण्यता से हमारे निकट पड़ोसियों को खतरे में डाल दिया है। कांग्रेस ने जिस खबर का हवाला दिया उसमें दावा किया गया है कि चीन ने भूटान में अवैध तरीके से गांव बना लिए हैं। भारत और चीन के बीच लद्दाख में वास्विक नियंत्रण रेखा पर पिछले कई महीनों से तनाव है। पिछले दिनों दोनों देशों की सेनाओं के बीच 14वें दौर की वार्ता में भारत ने पूर्वी लद्दाख में टकराव के शेष स्थानों से सैनिकों को शीघ्र पीछे हटाने पर जोर दिया।