Madhya Pradesh – Indore : स्वच्छता जागरूकता की भावना के साथ प्रारंभ हुआ अख़बार सराहनीय पहल – जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट
स्वच्छता जागरूकता की भावना के साथ प्रारंभ हुआ अख़बार सराहनीय पहल – जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट
इंदौर – इंदौर के नागरिकों ने अपने कर्तव्य बोध से इंदौर को स्वच्छता में सिरमौर बनाया है। यह सिलसिला सतत् जारी रहे और स्वच्छता जागरूकता का काम होता रहे इस भावना के साथ प्रारंभ किया गया यह अख़बार एक सराहनीय पहल है। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आज निज निवास में ग्रीन क्लीन इंदौर साप्ताहिक अख़बार के विमोचन अवसर पर यह बात कही। अख़बार के प्रकाशक एवं संपादक जय कुशवाहा ने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि इस अख़बार के माध्यम से इंदौर में स्वच्छता के पर केंद्रित प्रकाशन किया जाए। अख़बार इस दिशा में निरंतर जागरूकता का काम करेगा।