इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, रोहित शर्मा कप्तान

 

UNN@ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वीरवार देर शाम आखिरकार इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। पहले कहा जा रहा था कि रोहित शर्मा पहले T20 में नहीं खेल पाएंगे लेकिन अब क्योंकि वह टेस्ट में नहीं खेलेंगे, ऐसे में वह तीनों T20 में भारत के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इससे पहले टी-20 के लिए बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या का नाम लिया जा रहा था। खास बात यह है कि बीसीसीआई ने तीनों मैचों के लिए अलग-अलग टीम घोषित की है।
पहले टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल , अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
दूसरे और तीसरे टी20 के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक।
वनडे सीरीज के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा, छोड़ी शानदार विरासत

  रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा, छोड़ी शानदार विरासत नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन स्पिनरों में से एक रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। उन्होंने यह घोषणा गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा के साथ की। […]

गावस्कर की संघर्ष कर रहे कोहली को सलाह : ‘सचिन की 2004 की पारी से प्रेरणा लें’

गावस्कर की संघर्ष कर रहे कोहली को सलाह : ‘सचिन की 2004 की पारी से प्रेरणा लें’ ब्रिस्बेन । भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को सलाह दी है कि वे ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर अपनी हाल की परेशानियों से निपटने के लिए 2004 में सिडनी में सचिन तेंदुलकर […]