Madhya Pradesh : Indore – सिल्क एण्ड कॉटन फैब में ‘स्पेशल वैवाहिक कलेक्शन’

 

सिल्क एण्ड कॉटन फैब में ‘स्पेशल वैवाहिक कलेक्शन’

बास्केटबॉल काम्प्लेक्स में आयोजित प्रदर्शनी में कुशल बुनकरों की कलाकारी की झलक

इंदौर – समर सीजन एवं वैवाहिक सीजन के लिए सिल्क साड़ियों की विशाल श्रृंखला लेकर एक बार फिर सिल्क एण्ड कॉटन फैब शहर में है। बास्केटबॉल काम्प्लेक्स, रेसकोर्स रोड, इंदौर में यह सेल शनिवार से शुरू हो गई है। 10 दिन के लिए आयोजित यह एग्जीबीशन 29 अप्रैल से शुरू होकर 8 मई तक जारी रहेगी। देश के कुशल बुनकर अपनी हेण्डलूम की कला की विरासत को नये डिजाईनों के साथ यहाँ प्रदर्शित कर रहे हैं। कॉटन एवं रियल सिल्क की खुबसूरत साड़ियाँ समर वेडिंग सीजन में कॉफी पसंद की जाती हैं। शहर के साड़ी लवर्स के लिए सिल्क एण्ड कॉटन फैब खरीददारी का एक शानदार अवसर हैं, जंहा आप विभिन्न राज्यों के बुनकरों से सीधे हेण्डलूम साड़ियां, सूट, कुर्तियां एवं ड्रेस मटेरियल खरीद सकते हैं।
29 अप्रैल से 8 मई तक प्रतिदिन सुबह 11:30 बजे से रात 9:30 बजे तक आयोजित की जा रही सिल्क एण्ड कॉटन फैब में देश के विविध स्थानों की लोकप्रिय वैरायटी की कॉटन एवं सिल्क की मनमोहक साड़ियाँ एवं ड्रेस मटेरियल पेश किए गए हैं। तरह-तरह के डिजायन्स, पैर्टन्स, कलर कॉम्बिनेशन में इन साड़ियों का व्यापक खजाना यहाँ उपलब्ध है। भारतीय संस्कृति संस्थान की ओर से आयोजित इस सेल में देश के विविध प्रांतों की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय वैरायटी का चुनिंदा समर कलेक्शन प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में आये फैब डस्ट कुर्ती निर्माता राकेश कुमार ने बताया इस स्पेशल कलेक्शन में फैब डस्ट के ब्लाक प्रिंट, मलमल प्रिंट के सूट, कुर्ती एवं ड्रेस मटेरियल, गर्मियों के लिए फैब डस्ट की कुर्तियां, 3 पीस सूट, नायरा कट सूट, 1 पीस ड्रेसेस का विशाल कलेक्शन डिस्प्ले कर रहे हैं। मसलीन, मल-मल कॉटन, मोडाल कॉटन एवं रेयान का कलेक्शन भी डिस्प्ले कर रहे हैं। साथ ही इनके पास मिरर वर्क में फ्रॉक स्टायल पार्टी वेयर सूट भी उपलब्ध हैं।
प्रदर्शनी में जयपुरी ब्लॉक प्रिंट, जयपुरी बेडशीट, एसी शीट, जयपुरी कुर्ती, चिकन एम्ब्रायडरी फैब्रिक, बनारसी सिल्क साड़ियाँ, तमिलनाडु से कोयम्बटोर कॉटन, काँजीवरम सिल्क, कर्नाटक से बेंगलुरु सिल्क, क्रेप और जार्जेट साड़ी, कोलकाता की बालुचरी, आन्ध्र प्रदेश से कलमकारी, पोचमपल्ली, मंगलगिरी ड्रैस मटेरियल उपाडा, गड़वाल, धर्मावरम, प्योर सिल्क साड़ी, बिहार से टसर, भागलपुर सिल्क ड्रैस, मटेरियल, पश्चिम बंगाल से कांथा वर्क साड़ियाँ, राजस्थानी ब्लॉक हैण्डप्रिंट,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh : Indore -16 मार्च को ज्योतिष महाकुंभ में महिला विद्वान शिरकत करेंगी

  Madhya Pradesh : Indore – 16 मार्च को ज्योतिष महाकुंभ में महिला विद्वान शिरकत करेंगी इंदौर । अखिल भारतीय ज्योतिष वास्तु संगठन एवं आलोक ज्योतिष विद्या शोध केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में 25 वां रजत अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महाकुंभ 16 मार्च को इंदौर के रुक्मिणी विट्ठल गार्डन में आयोजित किया जा रहा है मीडिया प्रभारी […]

मध्य प्रदेश : वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट पेश किया

मध्य प्रदेश : वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट पेश किया भोपाल । मध्य प्रदेश की डॉ.मोहन यादव सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। बजट […]