चेन्नई सुपरकिंग्स की धमाकेदार जीत, सातवीं हार के साथ दिल्ली बाहर होने के कगार पर

 

चेन्नई। चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हराकर उसकी आईपीएल के 16वें से विदाई लगभग तय कर दी है। इस जीत के साथ चेन्नई की टीम प्लेऑफ के करीब पहुंच गई है। यह कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा के बीच सातवें विकेट केलिए 18 गेंद में निभाई गई 48 रन की साझेदारी रही, जिसके चलते चेन्नई ने आठ विकेट पर 167 रन बनाए। दिल्ली जवाब में आठ विकेट पर 140 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। जडेजा ने 19 रन देकर एक विकेट भी लिया। दिल्ली की यह सातवीं हार है। उसके तीन मैच बचे और वह अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकती है। ऐसे में उसका प्लेऑफ में पहुंचना संभव नहीं लग रहा है।

पहले ही ओवर में आउट हुए वॉर्नर
168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान डेविड वॉर्नर चाहर की दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। फिलिप साल्ट (17) और मिचेल मार्श (पांच) भी 25 रन के योग तक आउट हो गए। मनीष पांडे (27) और रिले रूसो (35) ने चौथे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की, लेकिन इन दोनों के आउट होते ही टीम कुछ खास नहीं कर सकी। मथीशा पथिराना ने तीन और दीपक चाहर ने दो विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

IPL-2025 14 मार्च से, 25 मई को खेला जाएगा फाइनल

  IPL-2025 14 मार्च से, 25 मई को खेला जाएगा फाइनल UNN: IPL का अगला सीजन 14 मार्च 2025 से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का […]

BGT-2024 भारत vs ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट

  BGT-2024 भारत vs ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट UNN: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का आगाज आज होगा। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां ऑस्ट्रेलिया टीम कभी टेस्ट मैच नहीं हारी है। वहीं WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भारत के लिए […]