मणिपुर में छिटपुट हिंसा के बीच सामान्य हालात की वापसी

 

इंफाल। जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर में बुधवार को स्थिति में और सुधार हुआ, अधिकारियों ने इम्फाल पश्चिम और चुराचांदपुर सहित 11 जिलों में सुबह छह घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी, जबकि सेना और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों ने संवेदनशील क्षेत्रों में चौकसी जारी रखी। राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवा 13 मई तक बंद रहेगी। रक्षा सूत्रों ने कहा कि सशस्त्र बदमाशों ने बुधवार को पूर्वी इम्फाल जिले के दोलाईथाबी में सेना और असम राइफल्स पर उस समय गोलीबारी की, जब सुरक्षाकर्मी इलाके में गश्त पर थे। सूत्रों ने कहा, “कुछ राउंड फायरिंग के बाद बदमाश भाग गए। फायरिंग में गोली लगने से घायल हुए असम राइफल्स के एक जवान को सेना के एक हेलीकॉप्टर से सुरक्षित सैन्य अस्पताल ले जाया गया है।”विभिन्न जिलों में तनावग्रस्त और हिंसा प्रभावित इलाकों में सेना और असम राइफल्स की कुल 128 टुकड़ियों ने फ्लैग मार्च जारी रखा। बलों ने ड्रोन और सेना के हेलिकॉप्टरों का उपयोग करते हुए चौबीसों घंटे हवाई निगरानी भी की। एक रक्षा विज्ञप्ति में बुधवार को कहा गया कि मणिपुर में भारतीय सेना की त्रिस्तरीय वर्चस्व की रणनीति राज्य को सामान्य स्थिति में लौटने में मदद कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: गरीब बंदियों को सहायता देने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

MP: गरीब बंदियों को सहायता देने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 479 का पालन करने में भी मध्यप्रदेश बना देश का अग्रणी राज्य मुख्यमंत्री ने जेलों में बंदियों की सुरक्षा और सुधार गतिविधियों में तेजी लाने के दिए निर्देश भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव […]

डंकी रूट से अमेरिका पहुंचे 104 अवैध भारतीय प्रवासी लौटे भारत, 13 बच्चे, 79 पुरुष और 25 महिलाएं

डंकी रूट से अमेरिका पहुंचे 104 अवैध भारतीय प्रवासी लौटे भारत, 13 बच्चे, 79 पुरुष और 25 महिलाएं इन अवैध प्रवासी भारतीयों में से 33 लोग गुजरात से अमृतसर। अमेरिका का सैन्य विमान अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर देश पहुंचा है। अमेरिकी सी-147 प्लेन से अवैध प्रवासी भारतीयों का पहला जत्था भारत आ गया है। […]