Bihari Food Festival The Park Indore

द पार्क इंदौर में 10 दिन तक मनाया जाएगा बिहारी फ़ूड फेस्टिवल- कूजीन्स ऑफ बिहार

 

द पार्क इंदौर में 10 दिन तक मनाया जाएगा बिहारी फ़ूड फेस्टिवल- कूजीन्स ऑफ बिहार,

लिट्टी चोखा से लेकर परवल की मिठाई तक परोसे जाएंगे लज़ीज़ व्यंजन
12 मई से होगी शुरुआत, 21 मई तक चलेगा आयोजन
दोपहर 12.30 से 3.30 बजे तक और शाम 7.30 से रात 11.30 तक द पार्क इंदौर के रेस्टोरेंट एपिसेंटर में होगा आयोजित

इंदौर : द पार्क इंदौर के रेस्टोरेंट एपिसेंटर में शुक्रवार 12 मई से लेकर 21 मई 2023 तक विशेष – ‘कूजीन्स ऑफ बिहार’ फूड फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है। इस 10 दिवसीय फूड फेस्टिवल में बिहार के कई विशेष व्यंजन परोसे जाएंगे। इसमें पारंपरिक लिट्टी-चोखा से लेकर दाल पीठा, लवंग लतिका और चना घुगनी जैसे विशिष्ट व्यंजन भी परोसे जाएंगे। इस फूड फेस्टिवल में बुफे के रूप में सुबह और शाम दोनों समय बिहारी भोजन परोसा जाएगा जिसमें दोपहर 12:30 से 3:30 तक लंच बुफे रखा जाएगा और शाम को 7:30 से 11:30 तक डिनर बुफे रखा जाएगा।
फूड फेस्टिवल के बारे में अधिक जानकारी देते हुए द पार्क इंदौर के जनरल मैनेजर श्री देबजीत बनर्जी ने बताया, “जब भी हम बिहारी खाने की बात करते हैं तो लोगों को अक्सर सिर्फ लिट्टी चोखा के बारे में ही पता होता है। लेकिन हम इस फूड फेस्टिवल के माध्यम से बिहार की कई ऐसी अनूठी और नायाब डिशेस लोगों तक लाना चाहते हैं, जिनमें बिहार की खुशबू है। फूड फेस्टिवल में हमारे शेफ पिंटू पासवान अग्रणी भूमिका में है जो खुद बिहार से हैं। उनके निर्देशन में ही यह सभी व्यंजनों को बनाया जाएगा। 10 दिन तक बनने वाले व्यंजनों में शामिल है दही चुरा, नैवैद्यम, चना घुगनी, धनिया कटहल कचोरी, लवंग लतिका, दाल पीठा, सत्तू शरबत, चटपटा पटना चाट, चंद्रकला, ओला हुना मसाला आदि। इसके अलावा नॉनवेज भोजन में भी चंपारण मटन, भुना चिकन, मटन कबाब और रेशमी कबाब आदि शामिल है। वहीं अगर मीठे की बात की जाए तो खाजा, मालपुआ, केसर पेड़ा, ठेकुआ, पंटुआ, खुरमा और लखतो, बालूशाही, परवल की मिठाई, गुड़ का अनारसा, लाई, तिलकुट खीर मखाना आदि रोचक व्यंजन फूड फेस्टिवल के दौरान परोसे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

77th Republic Day 2026: कर्तव्यपथ पर मध्यप्रदेश की भव्य झांकी, ‘विरासत और विकास’ का सशक्त संदेश

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱77 Republic Day 2026: कर्तव्यपथ पर मध्यप्रदेश की भव्य झांकी, ‘विरासत और विकास’ का सशक्त संदेश लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित झांकी ने नारी सशक्तिकरण, सुशासन और समृद्ध भविष्य का किया प्रभावशाली चित्रण, लोकमाता अहिल्याबाई को समर्पित मध्यप्रदेश की झांकी ने दिल जीता।  मध्यप्रदेश की शान – देवी अहिल्याबाई की गौरवगाथा  […]

Madhya Pradesh : उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, शिप्रा तट पर हुआ भव्य गणतंत्र दिवस समारोह

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱Madhya Pradesh : उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, शिप्रा तट पर हुआ भव्य गणतंत्र दिवस समारोह परेड की सलामी लेकर मुख्यमंत्री ने दिया विकास और सुशासन का संदेश, प्रदेश की उपलब्धियों का किया व्यापक उल्लेख उज्जैन। प्रदेश में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ […]