शरद पवार की शख्सियत को पीएम मोदी ने हिलाने की कोशिश की : लालू - Update Now News

शरद पवार की शख्सियत को पीएम मोदी ने हिलाने की कोशिश की : लालू

 

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राकांपा प्रमुख शरद पवार को हिलाने की कोशिश की। लेकिन, वह मजबूती से खड़े रहे क्योंकि देश की राजनीति में उनका बड़ा रुतबा है।

लालू प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जीवन पर आधारित एक किताब के विमोचन के दौरान मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, “शरद पवार देश की एक ताकत हैं। देश की राजनीति में उनका बड़ा रुतबा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें हिलाने की कोशिश की। लेकिन, वह डटे रहे। कुछ नहीं होगा। सब कुछ विफल हो जाएगा।” लालू यादव ने आगे कहा कि उदयकांत मिश्रा ने मेरे छोटे भाई नीतीश कुमार के जीवन पर आधारित एक किताब लिखी है। मुझे ऐसे समय में इस किताब को लॉन्च करने का मौका दिया है, जब देश विभाजन के कगार पर है। भाजपा लोकतंत्र पर हमला कर रही है और नरेंद्र मोदी देश के कोने-कोने को लूट रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हाल ही में देश के सबसे बड़े नेताओं में से एक शरद पवार हमारे निमंत्रण पर पटना आये थे। हमने नरेंद्र मोदी से लड़ने और उन्हें सत्ता से बाहर करने का फैसला किया है। नरेंद्र मोदी राम और रहीम को मानने वाले लोगों के बीच नफरत की दीवार बनाने के लिए जिम्मेदार हैं। आज हमारा संविधान ख़तरे में है। नरेंद्र मोदी से ज्यादा भ्रष्ट कौन है? आरक्षण भी ख़तरे में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

यूजीसी के समानता नियमों की संवैधानिक वैधता पर बहस, सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱यूजीसी के समानता नियमों की संवैधानिक वैधता पर बहस, सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार नई दिल्ली । सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (उच्च शिक्षा संस्थानों में समानता को बढ़ावा देना) विनियम, 2026 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई करने पर सहमति जता […]

एनआईए की कोर्ट ने जासूसी मामले में अल्ताफ हुसैन को साढ़े पांच साल की सजा सुनाई

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱एनआईए की कोर्ट ने जासूसी मामले में अल्ताफ हुसैन को साढ़े पांच साल की सजा सुनाई नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशाखापत्तनम कोर्ट ने जासूसी मामले में एक दोषी को साढ़े पांच साल की सजा सुनाई है। मामले में दोषी अल्ताफ हुसैन घांची उर्फ शकील ने पाकिस्तान […]