राजद जब भी सरकार में आती है, तो समाज में असामाजिक तत्व बढ़ते हैं : प्रशांत किशोर

 

समस्तीपुर। चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सोमवार को राजद और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा सियासी हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में राजद जब भी सरकार में आती है, तो समाज में असामाजिक तत्व बढ़ते हैं।
जन सुराज पदयात्रा के माध्यम से बिहार की राजनीति में पहचान बनाने में जुटे प्रशांत किशोर ने समस्तीपुर में कहा कि महागठबंधन बना था तब से लोगों के मन में आंशका है कि कानून-व्यवस्था बिहार में बिगड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास गृह विभाग है, जिनका फोकस अब शासन-प्रशासन व्यवस्था पर नहीं है। मुख्यमंत्री राजनीतिक जोड़तोड़ में और अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं।
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था बिगड़ने के लिए दूसरी वजह शराबबंदी कानून है। सरकार द्वारा जो शराबबंदी कानून लागू किया गया है, उसमें सही अर्थों में सिर्फ शराब की दुकानें बंद हुई हैं। आज घर-घर शराब बिक ही रही है। पूरे प्रशासन की प्राथमिकता शराबबंदी हो गई है।
उन्होंने कहा कि जब प्रशासन व्यवस्था पूरा शराब पर ही लगा रहेगा, तो सामान्य कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ेगी ही। उन्होंने कहा कि लोगों का अनुभव और लोगों का मानना है कि राजद जब सरकार में रहती है तो असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ता है। पिछले चार-पांच महीनों से बिहार में स्थिति और बिगड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

दिल्ली शराब घोटाला- केजरीवाल के खिलाफ केस चलेगा

दिल्ली शराब घोटाला- केजरीवाल के खिलाफ केस चलेगा:LG ने ED को मंजूरी दी; AAP बोली- अगर इजाजत मिल गई है तो कॉपी दिखाओ UNN: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) को शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की इजाजत दे दी। ED ने 5 दिसंबर को […]

महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, फडणवीस के पास गृह मंत्रालय:अजित को फाइनेंस और एक्साइज, शिंदे को अर्बन डेवलपमेंट और हाउसिंग

महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, फडणवीस के पास गृह मंत्रालय:अजित को फाइनेंस और एक्साइज, शिंदे को अर्बन डेवलपमेंट और हाउसिंग Mumbai: मुंबई. महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने आखिरकार शनिवार को विभागों के बंटवारे की घोषणा कर दी. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के पास गृह, ऊर्जा, न्याय और कानून, सामान्य प्रशासन, सूचना और प्रसारण विभाग रहेंगे. उप-मुख्यमंत्री […]